ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरराहुल हत्याकांड में पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया सरेंडर

राहुल हत्याकांड में पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया सरेंडर

चर्चित राहुल हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी पूर्व डीएसपी अशोक कुमार दास के पुत्र संदीप आनंद ने मंगलवार को एडीजे वन शिवानंद मिश्रा के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने संदीप को न्यायिक हिरासत...

राहुल हत्याकांड में पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया सरेंडर
Center,BhagalpurTue, 23 May 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

चर्चित राहुल हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी पूर्व डीएसपी अशोक कुमार दास के पुत्र संदीप आनंद ने मंगलवार को एडीजे वन शिवानंद मिश्रा के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने संदीप को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। विगत चार महीनों से पुलिस संदीप की तलाश कर रही थी। मामले में संदीप की मां मृदुला देवी अब भी फरार चल रही हैं। बता दें कि 11 वर्षीय राहुल संदीप का घरेलू नौकर था। डीआईजी विकास वैभव ने पुराने मामलों की समीक्षा के दौरान राहुल हत्याकांड में फरार संदीप की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। वहीं तिलकामांझी थानाध्यक्ष सह मामले के आईओ संजय सत्यार्थी के आवेदन पर न्यायालय ने 15 मई 2017 को संदीप की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। वारंट जारी होते ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष सह इस मामले के आईओ संजय सत्यार्थी ने संदीप के रिश्तेदारों के घर छापेमारी शुरू कर दी थी। इसी दबिश की वजह से संदीप ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि संदीप की तलाश में लगातार हो रही छापेमारी से बढ़ी दबिश की वजह से संदीप ने आत्मसमर्पण किया है। मामले में पूर्व डीएसपी के घर, संदीप के मामा के बरारी और तिलकामांझी स्थित घर समेत भागलपुर में रहने वाले उसके अन्य रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की गई थी। संदीप को रिमांड में लेने की बात पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें