ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसृजन घोटाले की न्यायिक जांच की मांग

सृजन घोटाले की न्यायिक जांच की मांग

इंकलाबी नौजवान सभा इनौस ने शनिवार को सृजन घोटाले पर चुप्पी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला फूंका। राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि सुशासन विकास का...

सृजन घोटाले की न्यायिक जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 12 Aug 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इंकलाबी नौजवान सभा इनौस ने शनिवार को सृजन घोटाले पर चुप्पी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला फूंका। राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि सुशासन विकास का दावा करती है। मगर इतने बड़े घोटाले पर चुप है। सृजन संस्था से संपर्क रखने वाले की संपत्ति की जांच करायी जाए। मौके पर आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि सृजन घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है। इसकी जांच करायी जाए। कार्यक्रम में इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, आईसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा, इनौस नेता अमित साह, अरुण महतो, पवन ठाकुर, महेंद्र दास, संजीत, सौरभ, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें