ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगंजी मिल के नाइट गार्ड की संदेहस्पद स्थिति में मौत

गंजी मिल के नाइट गार्ड की संदेहस्पद स्थिति में मौत

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर गंजी मिल (भागलपुर डीजल्स) के नाइट गार्ड श्रवण मंडल (30 वर्ष) की रविवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। हालत बिगड़ने के बाद गार्ड को मायागंज अस्पताल में...

गंजी मिल के नाइट गार्ड की संदेहस्पद स्थिति में मौत
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 18 Jul 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर गंजी मिल (भागलपुर डीजल्स) के नाइट गार्ड श्रवण मंडल (30 वर्ष) की रविवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। हालत बिगड़ने के बाद गार्ड को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वह बचाया नहीं जा सका। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को गंजी मिल के गेट पर रखकर जाम कर दिया। चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद ढाई लाख का मुआवजा मिलने के बाद तिलकामांझी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सबौर थाने के बड़ी धनकर गांव के श्रवण मंडल एक महीने से गंजी मिल में नाइट गार्ड का काम कर रहा था। रविवार रात 11 बजे वह डयूटी पर आया था। परिसर में दो अन्य गार्ड लोदीपुर जीछो के मनोज यादव और सरधो के विवेकानंद झा ड्यूटी कर रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे के बाद श्रवण के पेट में अचानक दर्द उठा। दूसरे गार्ड ने मालिक अमित केजरीवाल को जगाकर घटना की जानकारी दी। गार्ड मनोज यादव ने कहा कि श्रवण कह रहा था कि उसे किसी विषैले जीव ने काट लिया है। उसके दाहिनी हथेली की अंगुली पर सांप के काटने जैसा निशान था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिले के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। सूचना मिले पर गार्ड के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और सुबह शव लेकर झाड़फूंक कराने चले गए। दिन के करीब 11 बजे परिवार वाले शव लेकर गंजी मिल पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाकर रास्ते को जाम कर दिया। श्रवण की पत्नी प्रियंका देवी समेत परिवार के अन्य लोगों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को शरीर पर अंगुली में सुई चुभने जैसा जख्म मिला। इस दौरान समझौता के गोराडीह के जिप सदस्य अरविंद मंडल समेत अन्य लोग बातचीत करने पहुंचे। मालिक एक लाख रुपए मुआवजा देने के लिए तैयार हुए लेकिन समझौते के बदले माहौल बिगड़ने लगा। बवाल रोकने के लिए दंगा निरोधी बल, बरारी और जीरो माइल पुलिस थानेदार भी पहुंच गए। ढाई लाख मुआवजे पर हुआ समझौता माहौल बिगड़ने की सूचना पर जीछो गांव के भाजपा नेता दीपक सिंह गंजी मिल पहुंचे। उन्होंने मालिक प्रभात व अमित केजरीवाल से बात की। मालिक ने कहा कि गार्ड ने अभी महीने दिन भी काम नहीं किया है। परिवार वाले गलत आरोप लगा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है। दोषी होंगे तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। भाजपा नेता के साथ मालिक की सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई। बाद में मिल मालिक ने ढाई लाख का चेक श्रवण की पत्नी को दिया। इसके अलावा मालिक ने कहा कि श्रवण के दाह-संस्कार व श्राद्ध में भी मदद की जाएगी। श्रवण के भाई ने दर्ज कराई यूडी केस श्रवण मंडल के बड़े भाई नंदलाल मंडल के बयान पर तिलकामांझी थाने में यूडी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में मालिक या किसी कर्मचारी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी विषैले जीव के काटने से भाई की मौत हो गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि कुछ लोग मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें