ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव : सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिनाई समस्याएं

कहलगांव : सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिनाई समस्याएं

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मौजूद विधायक मुख्य अतिथि सदानंद सिंह के सामने कार्यकर्ताओं ने...

कहलगांव : सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिनाई समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 23 May 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मौजूद विधायक मुख्य अतिथि सदानंद सिंह के सामने कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं रखीं और निदान का अनुरोध किया।कार्यकर्ताओं ने विधायक से बिजली पानी के गहराते भीषण संकट के अलावा तथा एनटीपीसी के राख संग्रहण स्थल से होने वाले प्रदूषण की समस्या के निदान का अनुरोध किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि राख प्रदूषण से एकचारी और आसपास के गांवों में लोगों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। परियोजना प्रबंधन से इस दिशा में कई बार शिकायत की गई लेकिन निदान को कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया।सम्मेलन में विधायक सदानंद ने भरोसा दिया कि बिजली और पानी की संकट दूर करने के लिए वे विशेष पहल करेंगे। एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुएल से वार्ता कर राख प्रदूषण की समस्या खत्म करने के लिए अनुरोध करेंगे। बैठक में सदानंद ने कहा कि क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े। संगठन की मजबूती के बाद ही समस्याओं का त्वरित निदान संभव है। इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो. शहवाज आलम मुन्ना ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता दीपनारायण पासवान ने की। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र नारायण सिंह ने किया। संचूलाल हरिजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। । मौके पर एकचारी पंचायत की मुखिया इंदिरा देवी, पूर्व मुखिया ब्यूटी पटेल, प्रमोद कुमार, तारणी तांती, भोला प्रसाद साह, चौरासी यादव, प्रमोद दास, अनूपलाल सिंह, अरूण सिंह सहित कई वरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें