ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरशिकायतकर्ता को ही अभियुक्त बना भेजा जेल

शिकायतकर्ता को ही अभियुक्त बना भेजा जेल

शनिवार को चिटफंड कंपनी के एजेंट सबौर के छोटी सरधो निवासी जगतराम सिंह जिस मामले को लेकर डीआईजी से शिकायत करने पहुंचे थे उन्हें उसी मामले में अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि यह मामला एक...

शिकायतकर्ता को ही अभियुक्त बना भेजा जेल
Center,BhagalpurSun, 28 May 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को चिटफंड कंपनी के एजेंट सबौर के छोटी सरधो निवासी जगतराम सिंह जिस मामले को लेकर डीआईजी से शिकायत करने पहुंचे थे उन्हें उसी मामले में अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि यह मामला एक साल पुराना है। जिसमें एसएसपी ने जांच प्रतिवेदन संख्या दो में जगतराम को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश से जगतराम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जगतराम सिंह ने शनिवार दोपहर डीआईजी के दफ्तर में मुलाकात कर एक्सला रियल प्रोजेक्ट सह नेचुरल मैच्युअल बेनीफिट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सबौर निवासी रामसिंगार तिवारी पर ग्राहकों के 2 करोड़ 75 लाख रुपए गबन कर फरार होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जगतराम सिंह उसी कंपनी के सबौर के एजेंट के रूप में काम करते थे। डीआईजी को दिए आवेदन पर कंपनी के ही कुल ग्यारह एजेंटों ने हस्ताक्षर कर कंपनी निदेशक के विरूद्ध शिकायत की थी। डीआईजी ने मामले में सबौर थानाध्यक्ष को जांच के आदेश देते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें