ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्वच्छता के संदेश पर टूटी दलों की दीवारें

स्वच्छता के संदेश पर टूटी दलों की दीवारें

हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान में लाजपत पार्क में विभिन्न राजनीति पार्टियों ने एकजुटता दिखायी। नेताओं ने स्वच्छता के मसले पर एक-दूसरे का हाथ थामकर शहर की सफाई का संकल्प लिया। सफाई के मुद्दे पर...

स्वच्छता के संदेश पर टूटी दलों की दीवारें
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 25 Sep 2017 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान में लाजपत पार्क में विभिन्न राजनीति पार्टियों ने एकजुटता दिखायी। नेताओं ने स्वच्छता के मसले पर एक-दूसरे का हाथ थामकर शहर की सफाई का संकल्प लिया। सफाई के मुद्दे पर राजनीति की दीवार टूट गयी थी। जदयू, भाजपा, कांग्रेस, रालोसपा, लोजपा,जाप के नेता और कार्यकर्ताओं दोहरा रहे थे। सफाई के प्रति नेताओं की ओर से ईमानदार प्रयास का यह अदभुत उदाहरण था। लाजपत पार्क में मौजूद सभी पार्टियों के नेताओं ने हिंदुस्तान के इस प्रयास की सराहना की। आम लोगों से अपील भी की कि आम नागरिक भी स्वच्छता की दिशा में अपनी सहभागिता दिखाएंगे। सुबह सात बजे से ही विभिन्न राजनीतिक दलों से आए हुए कार्यकर्ता एक दूसरे से सफाई के मामले पर बातचीत करते दिखे। साथ ही अपने-अपने स्तर से शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता की दिशा में काम करने की चर्चा की। संकल्प के दौरान सभी एकजुट होकर सांसद बुलो मंडल के द्वारा बताएं जा रहे संकल्प को दोहराया और प्रण लिया कि इसका पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। जदयू की ओर से जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के बैनर तले सफाई की शपथ ली। इसमें सुड्डु साई, पप्पू साह, दीपक भुवानियां, मिथिलेश कुमार, पप्पू मंडल, शबाना दाउद मुख्य रूप से मौजूद मौजूद थे। भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सफाई की शपथ ली। जदयू के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, लक्ष्मी सिंह, पूर्व प्रत्याशी मृणाल शेखर, रोशन सिंह, संतोष कुमार, सज्जन अवस्थी आदि मौजूद थे। इन लोगों ने आगे से सड़कों पर भी सफाई अभियान का संकल्प लिया। राजद के जिलाध्यक्ष डॉ. तिरुपतिनाथ, महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन अहसन सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे। लोजपा के जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान, प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, पीयूष पासवान आदि भी कार्यकताओं के साथ पहुंचे थे। जनअधिकार पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ,पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. अशोक कुमार आलोक , नवीन कुमार नवीन, चंद्रशेखर आजाद, जीतेंद्र कुमार जीतू, हिमांशु शेखर ठाकुर, जीतेंद्र मणि राकेश, जयप्रकाश मंडल, सूरज कुमार के अलावा युवा जनअधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे। कॉलेज से भी विभिन्न छात्र संगठनों ने भी हिस्सा लिया। इसमें छात्र राजद विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार, छात्र रालोसपा विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह, चंदन राय, राजा, एबीवीपी की ओर से कुश पांडेय आदि ने शपथ समारोह में मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें