ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदिनभर तन झुलसाने वाली गर्मी और शाम को राहत की बरसात

दिनभर तन झुलसाने वाली गर्मी और शाम को राहत की बरसात

तीन दिनों तक तेज गर्मी और उमस के बाद मंगलवार शाम राहत की बारिश हुई। आधे घंटे तक मूसलाधार आंधी-बारिश के साथ ही तापमान गिरने से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।...

दिनभर तन झुलसाने वाली गर्मी और शाम को राहत की बरसात
Center,BhagalpurTue, 23 May 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिनों तक तेज गर्मी और उमस के बाद मंगलवार शाम राहत की बारिश हुई। आधे घंटे तक मूसलाधार आंधी-बारिश के साथ ही तापमान गिरने से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम 27.7 डिग्री के करीब रहा। मौसम वैज्ञानिक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बने बादल के कारण बारिश हुई है। तीन दिनों से तेज गर्मी की वजह से लो प्रेशर का क्षेत्र बन गया था। इसलिए गरज के साथ तेज बारिश हुई। गर्मी के मौसम में सामान्यता ऐसे होते रहता है। इसे कालबैसाखी भी कहते हैं। इसलिए पहले अंधेरा छाता है, फिर बारिश होती है। कई सड़कों पर जलजमाव से परेशानी ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण विभिन्न सड़कों पर जलजमाव की समस्या आई। भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को हुई। बौंसी पुल इशाकचक, मिरजानहाट चौक, जरलाही, छटपटी तालाब इलाके, पोस्टऑफिस के पीछे वाले इलाके, यूनिर्वसिटी रोड, कोयला डिपो रोड, सूजागंज इलाके में भी जलजमाव हुआ। आज भी आंधी-बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इसी बीच कभी भी फिर आंधी-बारिश आ सकती है। इसके बाद 28 और 29 मई को बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें