ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगोराडीह में भी घुसा गंगा नदी के बाढ़ का पानी

गोराडीह में भी घुसा गंगा नदी के बाढ़ का पानी

गंगा में जलस्तर बढ़ने से रविवार को गोराडीह क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। हालांकि अभी किसी गांव या घरों में पानी नहीं घुसा है। लेकिन गांव के बाहर और बहियार में पानी बढ़ रहा है। अभी चकदरिया,...

गोराडीह में भी घुसा गंगा नदी के बाढ़ का पानी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Aug 2017 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

गंगा में जलस्तर बढ़ने से रविवार को गोराडीह क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। हालांकि अभी किसी गांव या घरों में पानी नहीं घुसा है। लेकिन गांव के बाहर और बहियार में पानी बढ़ रहा है। अभी चकदरिया, उस्तु, श्रीरामपुरडीह, मीरनचक और जमसी गांव के पास पानी पहुंच चुका है। वहीं जमसी-सबौर मुख्य सड़क पर लगभग तीन फुट पानी बहने से लोगों की समस्या बढ़ गयी है। उस्तु के मुखिया बाबर अली ने बताया कि बहियार में पानी घुसने से धान की फसल डूब गयी है। अब लोगों में इस बात का भय बन गया है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी गांव में बाढ़ न आ जाए। बताते चलें कि पिछले साल भी गोराडीह के कई गांवों में बाढ़ की तबाही लोगों को झेलनी पड़ी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें