ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव में गंगा नहाने गये तीन लड़के डूबे, एक की मौत

कहलगांव में गंगा नहाने गये तीन लड़के डूबे, एक की मौत

कहलगांव शहर के सतीघाट में नहाने के क्रम में रविवार को तीन अवयस्क लड़के गंगा नदी की तेज धार में बह गये। घाट किनारे खड़े युवकों ने दो लड़कों को तो निकाल लिया लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव...

कहलगांव में गंगा नहाने गये तीन लड़के डूबे, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 21 Aug 2017 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव शहर के सतीघाट में नहाने के क्रम में रविवार को तीन अवयस्क लड़के गंगा नदी की तेज धार में बह गये। घाट किनारे खड़े युवकों ने दो लड़कों को तो निकाल लिया लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव बरामद नहीं हो पाया है।एनटीपीसी के आवासीय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में रह रही कई महिलाएं सिंह नक्षत्र के रविवार का गंगा स्नान करने परिजनों के साथ शहर के सतीघाट पहुंची थीं। महिलाओं के साथ आये लड़के भी गंगा में नहाने लगे। इस क्रम में एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रह रहे दिलीप मंडल के पुत्र सुमन कुमार 10, सत्कार चौक के रहने वाले त्रिवेणी सिंह का 11 साल का बेटा मानस तथा परियोजना के आवासीय परिसर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे मोहन रविदास का पुत्र आशुतोष (10 वर्ष) नदी की तेज धार में बह गया और डूबने लगा। घाट किनारे खड़े कुछ युवकों ने जान की बाजी लगाकर सुमन और मानस को तो निकाल लिया लेकिन आशुतोष तेज धार में बह गया। श्मशानघाट पर लकड़ी बेचनेवाले ने बताया कि एक लड़के को सतीघाट की ओर से बहकर आते देखा जो हाथ हिला रहा था लेकिन कुछ ही पल में वह डूब गया। अंचलाधिकारी राधामोहन सिंह ने बताया कि रात होने के कारण लाश की खोज संभव नहीं हो पाई। सोमवार की खोज कराई जाएगी। बताया जाता है कि तीनों लड़के सत्कार चौक स्थित गुरुकृपा एकेडमी के छात्र थे। आशुतोष तीसरी कक्षा का छात्र था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें