ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव के एसएसवी कॉलेज में कैदी ने दी बीए पार्ट थ्री की परीक्षा

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में कैदी ने दी बीए पार्ट थ्री की परीक्षा

एसएसवी कॉलेज कहलगांव केंद्र पर मंगलवार को एक कैदी परीक्षार्थी ने बीए पार्ट थ्री की परीक्षा दी। पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर सबौर कॉलेज सबौर के छात्र मो. तवरेज को परीक्षा केंद्र पर लाया गया तथा...

कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में कैदी ने दी बीए पार्ट थ्री की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 07 Jun 2017 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

एसएसवी कॉलेज कहलगांव केंद्र पर मंगलवार को एक कैदी परीक्षार्थी ने बीए पार्ट थ्री की परीक्षा दी। पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर सबौर कॉलेज सबौर के छात्र मो. तवरेज को परीक्षा केंद्र पर लाया गया तथा द्वितीय पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल कराया गया। सबौर थाना क्षेत्र के वंशीटीकर गांव के परीक्षार्थी तवरेज को सेंट्रल जेल से जीप से कड़ी सुरक्षा में कहलगांव लाया गया तथा परीक्षा में शामिल कराया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पुलिस का कड़ा पहरा था। परीक्षार्थी तवरेज ने बताया कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालन के आरोप में वह पिता मो. अली इमाम के साथ जेल में बंद है तथा कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। तवरेज जियोलॉजी ऑनर्स का छात्र है। इस बीच एसएसवी कॉलेज में पहले दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 484 परीक्षार्थियों में से 470 ने तथा द्वितीय पाली में 142 में से 138 ने परीक्षा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें