ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव : पत्नी के वियोग में पति ने गंगा में छलांग लगा की आत्महत्या

कहलगांव : पत्नी के वियोग में पति ने गंगा में छलांग लगा की आत्महत्या

इसीपुर बारहाट थाना क्षेत्र के रौशनपुर महेशपुर गांव के युवक सुमित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह 27 वर्ष ने शनिवार को कहलगांव श्मशान घाट स्थित गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। समझा जाता है कि...

कहलगांव : पत्नी के वियोग में पति ने गंगा में छलांग लगा की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 24 Sep 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

इसीपुर बारहाट थाना क्षेत्र के रौशनपुर महेशपुर गांव के युवक सुमित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह 27 वर्ष ने शनिवार को कहलगांव श्मशान घाट स्थित गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। समझा जाता है कि पत्नी के वियोग में उसने आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले उसकी पत्नी जूली भारती 23 की मौत हो गई थी तथा उसी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था।शनिवार को सुमित अकेले श्मशान घाट पहुंचा तथा किनारे खड़े होकर सिगरेट पीने लगा। कुछ देर बाद वह हाथ में सिगरेट लिये ही पानी में कूद गया। जब कुछ देर बाद तक वह पानी से नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ और खोजबीन करने लगे। चूंकि तीन दिनों पहले पत्नी की लाश जलाने के लिये सुमित घाट पर आया था इसलिये कई लोग उसे पहचानते थे। लोगों ने सुमित के परिजनों को फोन कर सूचना दी। करीब दो घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया। सूचना पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी और कहलगांव थाने की पुलिस पहुंची लेकिन इसके पहले ही परिजन शव लेकर गांव चले गये। परिजनों का कहना था कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।मालूम हो कि सुमित की पत्नी जूली भारती की 21 सितंबर को पाकुड़ स्टेशन पर मौत हो गई थी। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पत्नी के शव का रेल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था और अंतिम संस्कार कहलगांव श्मशान घाट पर किये जाने के बाद सुमित विक्षिप्त जैसा व्यवहार करने लगा था। आशंका है कि पत्नी के वियोग में ही सुमित ने आत्महत्या कर ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें