ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव के तौफिल में एक घर और मंदिर गंगा नदी में समाए

कहलगांव के तौफिल में एक घर और मंदिर गंगा नदी में समाए

रानी दियारा के साथ अब गंगा किनारे बसे तौफिल गांव में भी कटाव होने लगा है। सोमवार देर रात से शुरू हुए कटाव के कारण तौफिल गांव का एक घर और मंदिर कटकर गंगा में समा गया, जबकि दस और घर कटाव की जद में है...

कहलगांव के तौफिल में एक घर और मंदिर गंगा नदी में समाए
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 23 Aug 2017 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

रानी दियारा के साथ अब गंगा किनारे बसे तौफिल गांव में भी कटाव होने लगा है। सोमवार देर रात से शुरू हुए कटाव के कारण तौफिल गांव का एक घर और मंदिर कटकर गंगा में समा गया, जबकि दस और घर कटाव की जद में है जो कभी भी विलीन हो सकता है। बीरबन्ना के मुखिया संजय मंडल की सूचना पर कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह ने कटाव की स्थिति का जायजा लिया और कटाव के मुहाने पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी। ग्रामीण लव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को करीब 20 मीटर चौड़े और सौ मीटर लंबे क्षेत्र में कटाव शुरू हो गया था। दिलीप सिंह का घर और उनके दरवाजे पर बना शिव मंदिर गंगा में समा गया। कटाव के कारण ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और देर रात से ही लोग परिजनों के साथ दूसरे के घरों में शरण लेने को विवश हो गये। मंगलवार सुबह से लोगों ने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया। श्यामसुंदर सिंह, हरेन्द्र मिश्रा, दुर्गा देवी, भोपाल मिश्रा, प्रमोद सिंह, राजेश्वरी सिंह आदि लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने लगे। वहीं कहलगांव से संसू के अनुसार, गंगा का जलस्तर बीती देर रात से स्थिर हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर 31.06 मीटर पर स्थिर है, जो खतरे के निशान से महज तीन सेंटीमीटर नीचे है। बुधवार तक जलस्तर स्थिर रहने की संभावना है। मालूम हो कि कहलगांव में खतरा का निशान 31.09 है। रानी दियारा राहत शिविर में पीड़ितों को सुविधा नदारद कटाव से बेघर हुए पीड़ितों ने राहत शिविर में शरण लेना शुरू कर दिया है। रविवार से पीड़ितों ने मवि रानी दियारा के राहत शिविर में आधा दर्जन कआव पीड़ितों ने शरण लिया है। लेकिन शिविर में कोई सुविधा नहीं रहने के कारण पीड़ितों को अपार कठिनाईयां झेलनी पड़ रही हैं। महंत स्थान के पास हुए कटाव के कारण धर्मी मंडल, उपेन्द्र मंडल, टैरू मंडल, राम मंडल, नंदकिशोर मंडल, चंदर मंडल आदि के घर कट जाने के कारण स्कूल में बने राहत शिविर में रहने लगे हैं। तीन दिन बीतने के बाद भी राहत शिविर में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। रानी दियारा पंचायत के मुखिया राधा देवी ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होने कहा कि जब रानी दियारा में मेगा शिविर बनाया गया है तो प्रशासन को सुविधा उपलब्ध कराने के बावत संजीदगी बरतनी चाहिये। इस संदर्भ में सीओ पीरपैंती नरेंद्र कुमार से संपर्क करने का बार बार प्रयास किया जाता रहा लेकिन उनका मोबाइल नो रिप्लाई होता रहा। एसडीओ अरूणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि वे संबद्ध अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर किस परिस्थिति में कटाव पीड़ितों के शिविर में पहुंचने के बाद भी राहत का बंदोबस्त नहीं किया जा सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें