ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरचावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की होगी गिरफ्तारी

चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की होगी गिरफ्तारी

 चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की गिरफ्तारी का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। मामला 28 करोड़ रुपए का चावल गबन से जुड़ा है।  करोड़ों के चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की गिरफ्तारी का...

चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की होगी गिरफ्तारी
रंजीत,सहरसाSun, 18 Jun 2017 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

 चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की गिरफ्तारी का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। मामला 28 करोड़ रुपए का चावल गबन से जुड़ा है। 

करोड़ों के चावल गबन मामले में 21 राइस मिलरों की गिरफ्तारी का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। मामला 28 करोड़ 9 लाख 27 हजार 476 रुपए का चावल गबन कर बकाया रखने का है। धान के बदले चावल नहीं देने वाले तीन राइस मिलर भागलपुर, दो खगड़िया, एक मुंगेर, एक मोतिहारी और शेष 14 सहरसा जिले के हैं। 


कोसी रेंज के प्रभारी डीआईजी सौरभ कुमार ने संबंधित जिलों के एसपी को पत्र भेजकर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सहरसा एसएफसी के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बकाया राशि की बैंक गारंटी नहीं देने वाले राइस मिलरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि एसएफसी के प्रबंध निदेशक ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश पर पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया था जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। 


वर्ष 2011-12 के (6), 2012-13 के (14) और 2013-14 के एक राइस मिलर पर राशि बकाया रखने पर यह कार्रवाई की गई है। खगड़िया के कृष्णा राइस मिल बुधारा अलौली पर 2 करोड़ 22 लाख 92 हजार 814, मेसर्स सुप्रिया राइस मिल भदलेय बोरना गोगरी पर 94 लाख 18 हजार 323, मुंगेर के मेसर्स साहा राइस मिल खड़गपुर पर 21 लाख 23 हजार 664, भागलपुर के जय मां काली उद्योग अलीगंज पर 35 लाख 50 हजार 553, अमर चावल मिल अलीगंज पर 42 लाख 93 हजार 648 और मेसर्स मां काली उद्योग अलीगंज पर 20 लाख 80 हजार 514 का बकाया है।

मोतिहारी के मेसर्स शिवम राइस मिल भाजा टोला पर 64 लाख 60 हजार 512 बकाया है। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी की टीम द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस भी जांच पड़ताल कर रही है। इधर जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा भी सभी बकाएदार राइस मिलरों को नोटिस भेजा जा रहा है।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें