ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर3655 इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है स्वयं सहायता भत्ता

3655 इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है स्वयं सहायता भत्ता

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के कड़े नियम होने के कारण बड़ी संख्या में युवा योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। मई माह में योजना का भागलपुर जिले का रैंकिंग 13 वें स्थान पर है। 16 जून तक...

3655 इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है स्वयं सहायता भत्ता
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 26 Jun 2017 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के कड़े नियम होने के कारण बड़ी संख्या में युवा योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। मई माह में योजना का भागलपुर जिले का रैंकिंग 13 वें स्थान पर है। 16 जून तक योजना के लिए युवाओं ने 16441 आवेदन जमा किया। इसमें अभी तक 3655 युवाओं को ही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिल पाया है। वहीं मानकों को पूरा नहीं करने के कारण 635 युवाओं के आवेदन को स्वयं सहायता भत्ता योजना से कुशल युवा कार्यक्रम में हस्तानांतरित कर दिया गया। इस योजना के तहत इंटर पास बेराजगार युवाओं को दो वर्ष तक एक हजार रुपये का मासिक भत्ता दो वर्ष दिया जाता है। भत्ता के लिए सबसे प्रमुख शर्त है कि आवेदक इस दौरान कहीं पढ़ाई नहीं कर रहा हो। इसके लिए आवेदक से सीएलसी/एसएलसी जमा करना पड़ता है। दो साल के भीतर आवेदक को 240 घंटे का या तीन माह का कुशल युवा के तहत प्रशिक्षण लेना होगा। यह प्रशिक्षण नहीं पाने वाले युवाओं को मात्र 19 माह का ही भत्ता मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें