ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनियोजन मेला में 3417 युवाओं ने किया आवेदन, 1459 को मिला रोजगार

नियोजन मेला में 3417 युवाओं ने किया आवेदन, 1459 को मिला रोजगार

जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 26 कंपनियों द्वारा 1459 बेरोजगारों के नियोजन का दावा किया गया। राजकीय बालिका प्लस टू गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को आयोजित मेले में 3417 उम्मीदवारों...

नियोजन मेला में 3417 युवाओं ने किया आवेदन, 1459 को मिला रोजगार
Center,BhagalpurFri, 26 May 2017 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 26 कंपनियों द्वारा 1459 बेरोजगारों के नियोजन का दावा किया गया। राजकीय बालिका प्लस टू गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को आयोजित मेले में 3417 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। मेले का आयोजन श्रम संसाधन विभाग की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा किया गया। इस दौरान युवाओं को बिहार सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी। जिला नियोजन पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर ने बताया कि मेला में पटना, समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व भागलपुर की कंपनियों ने हिस्सा लिया। मेले में मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि पदों के लिए लोगों का नियोजन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को कॉल कर बुलाया जायेगा। कागजों के सत्यापन के बाद नियोजन किया जायेगा। इससे पहले मेले का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर, श्रम अधीक्षक सुधांशु कुमार, डीआईसी के जीएम निर्मल कुमार झा, विद्यालय के प्राचार्य सुभाष झा और अरूण कुमार मौके पर उपस्थित थे। न्यूनतम छह हजार मासिक मिलेगा नियोजन के बाद भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत न्योक्ता ही श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित मेले में हिस्सा लेते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोक्ता के द्वारा नियोजन के बाद कर्मियों को न्यूनतम छह हजार मासिक मानदेय देना होगा। कपनियों द्वारा नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा स्किल के हिसाब से मानेदय कम-ज्यादा हो सकता है। नियोक्ता की ओर से नियोजन के बाद रिपोर्ट भेजी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें