ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायश्रावणी मेला : हुड़दंगियों व मनचलों पर तीसरी आंख से होगी निगहबानी

श्रावणी मेला : हुड़दंगियों व मनचलों पर तीसरी आंख से होगी निगहबानी

श्रावणी मेले में लगेंगे सीसीटीवी, तैयारी पर हुई चर्चा गढ़पुरा में श्रावणी मेला 10 जुलाई से श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधा देने पर हुआ मंथन खाद्य सामग्रियों की जांच कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का...

श्रावणी मेला : हुड़दंगियों व मनचलों पर तीसरी आंख से होगी निगहबानी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 01 Jul 2017 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावणी मेले में लगेंगे सीसीटीवी, तैयारी पर हुई चर्चा गढ़पुरा में श्रावणी मेला 10 जुलाई से श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधा देने पर हुआ मंथन खाद्य सामग्रियों की जांच कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश श्री हरिगिरि धाम में श्रावणी मेले में लगेंगे सीसीटीवी। 10 जुलाई से शुरू होनेवाले मेले की तैयारी को लेकर एसडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये बातें कही गईं। सीओ सह मेला प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 30 लाठी पार्टी तथा 20 महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सिविल डिफेंस के 50 कार्यकर्ता भी विधि-व्यवस्था में लगाए जाएंगे। शौचालय, चापाकल और स्नानघर की मरम्मत और सफाई की जिम्मेदारी पीएचईडी को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मुख्य मंदिर में जलाभिषेक के लिए अरघा की व्यवस्था कराए जाने पर जोर दिया। मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष खोले जाने तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पर भी बल दिया गया। खोया- पाया के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसर में पानी टंकी की सफाई तथा नल की मरम्मत पर भी चर्चा हुई। एसडीओ ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश एसडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बिजली कंपनी के अभियंता ने बताया कि मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही, भीड़ व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पर भी बल दिया गया। खाद्य सामग्री की होगी जांच एसडीओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को यहां बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की जांच कर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। साथ ही, मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति पर भी चर्चा हुई। ब खरी एसडीपीओ सोनू कुमार राय, इंस्पेक्टर शरत कुमार, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, बखरी बीडीओ राजेश कुमार राजन, परिहारा ओपी के रामप्रकाश प्रसाद,नावकोठी बीडीओ अशोक कुमार, नावकोठी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्र, एसडीओ विद्युत अजीत कुमार, एसडीओ पीएचईडी राजेश्वर राम, पीओ मनरेगा अनुपम मीनू, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद,मिथिलेश झा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें