ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायइनियार गांव में डायरिया का कहर, 25 बीमार

इनियार गांव में डायरिया का कहर, 25 बीमार

सदर प्रखंड के इनियार गांव में चार हफ्ते से डायरिया का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अब तक एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो दर्जन से अधिक लोग अब भी डायरिया की चपेट में हैं। इसके चलते...

इनियार गांव में डायरिया का कहर, 25 बीमार
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 30 Jun 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के इनियार गांव में चार हफ्ते से डायरिया का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अब तक एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो दर्जन से अधिक लोग अब भी डायरिया की चपेट में हैं। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण शंकर सिंह, रामनंदन सिंह, नंदकिशोर सिंह, राजेश कुमार, त्रिवेणी साह, प्रभु साह आदि ने बताया कि प्रमोद महतो की चार पुत्री है। पहली 7 वर्षीया पुत्री रागिनी कुमारी को 19 जून की रात में कै-दस्त होने लगा। जब तक घर वाले उसका इलाज करा पाते तब तक उसकी मौत हो गई। बड़ी पुत्री निभा देवी बहन के श्राद्धकर्म में भाग लेने आई तो उसे भी इस बीमारी ने अपने आगोश में ले लिया। जबकि दो बहन सपना व शिवानी अब भी बीमार हैं। वकील महतो, नीलम देवी, गौतम कुमार, निशा कुमारी, राजाराम महतो का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का इलाज चल रहा है। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं। अब तक 30 से 40 लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। दहशत के साये में जी रहे इनियार गांव के लोग गांव वालों का कहना है कि धीरे-धीरे यह बीमारी पूरे गांव में फैलती जा रही है। चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके चलते इलाज कराने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। गंदगी की सफाई नहीं होने से बढ़ा संकट ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गंदगी के कारण यह बीमारी फैल रही है। सफाई की व्यवस्था नदारद है। सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। साफ-सफाई का पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है। गांव में नहीं है एम्बुलेंस की व्यवस्था पंचायत के मुखिया गांधी साह व उपमुखिया गोर्वधन कुमार बताते हैं कि 15 दिनों के भीतर अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पूरा गांव सदमे में है। बीमारी अब भी फैलती ही जा रही है। चिकित्सा शिविर का समुचित फायदा मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। शिविर में डॉक्टर आते हैं और चले जाते हैं। रात में चिकित्सीय सुविधा का अभाव रहता है। एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं है। अभी स्थिति यह हो गई है कि बाहर के लोग इनियार गांव आने से डर रहे हैं। पेड़ के नीचे चल रहा मेडिकल कैंप गांव में दो दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद यहां सरकारी स्तर से समुचित इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इतनी विषम परिस्थिति के बावजूद आलम यह है कि वहां पेड़ के नीचे मेडिकल कैंप संचालित किया जा रहा है। वहां कैंप में मौजूद नर्स गौरी कुमारी व इन्दु कुमारी ने बताया डॉक्टर दिन में आते हैं और देख कर चले जाते हैं। बीमारी के इलाज के लिए आवश्यक दवा मुहैया करायी गई है जिसे मरीज को दिया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया इनियार गांव में डायरिया पीड़ितों के इलाज के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया है। साथ ही, आवश्यक दवा भी वहां उपलब्ध करा दी गई है। शिविर में एक डॉक्टर व दो नर्स को देख-रेख के लिए तैनात किया गया है। डॉ. राम रेखा, चिकित्सा अधिकारी, सदर प्रखंड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें