ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाकंप्यूटर की मिलेगी मुफ्त शिक्षा : डीएम

कंप्यूटर की मिलेगी मुफ्त शिक्षा : डीएम

प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 14 से 60 आयु वर्ग वालें को जिले भर के हरेक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर 20 दिनों में ऑनलाइन, इंटरनेट, ऑनलाइन ट्रान्जेक्सन समेत...

कंप्यूटर की मिलेगी मुफ्त शिक्षा : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 19 Nov 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 14 से 60 आयु वर्ग वालें को जिले भर के हरेक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर 20 दिनों में ऑनलाइन, इंटरनेट, ऑनलाइन ट्रान्जेक्सन समेत कम्प्यूटर की तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। वो भी नि:शुल्क। यह बातें डीएम कुंदन कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कही। इसके पूर्व डीएम व डीडीसी अभिलाषा कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यशाला में अबतक के सात हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें दिव्यांग रजनीश कुमार जो भरको कॉमन सर्विस सेंटर एवं पूनम कुमारी बौंसी कॉमन सेंटर सर्विस के अभ्यर्थी शामिल है। साथ ही कहा गया कि केन्द्र सरकार की ओर से संचालित कॉमन सर्विस सेंटर जिले के सभी पंचायत में चल रहा है, जहां 15 हजार से अधिक ग्रामीणों ने दाखिला भी कराया है। सभी युवा जागरूक हो, ताकि केन्द्र सरकार की साकारात्मक पहल साकार हो सके। कार्यशाला में डीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि यह समय उनके लिए सुनहरा है। वे जितनी ऊंचाई उड़ान भरेंगे, उतना ही खुद को बेहतर बना सकेंगे। कार्यशाला में सीएससी जिला प्रबंधक प्रियरंजन, प्रेम शंकर वत्स, चंदन कुमार, मो. इस्तिकार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, नीतीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें