ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासीएनपी में हैं पांच सौ अधिक गैंडे

सीएनपी में हैं पांच सौ अधिक गैंडे

पडोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज के वार्डन विनय मिश्रा ने बताया कि हमारे निकुंज में लगभग 5 सौ गेंडा तथा 60 हाथी है । नेपाल से बिहार के वीटीआर के वन क्षेत्र में आये हाथियो के नाम क्रमश: -...

सीएनपी में हैं पांच सौ अधिक गैंडे
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 21 Aug 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पडोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज के वार्डन विनय मिश्रा ने बताया कि हमारे निकुंज में लगभग 5 सौ गेंडा तथा 60 हाथी है । नेपाल से बिहार के वीटीआर के वन क्षेत्र में आये हाथियो के नाम क्रमश: - शमशेर कली , धीरेन्द्र कली ,और शंकर प्रसाद है। वही इन हाथियो के प्रशिक्षक मनोज चौधरी , रविन चौधरी एवं शेखा राम भी इस अभियान में विशेष भूमिका निभा रहे है। नेपाल में आये बाढ की चपेट में निकुंज के लगभग 12 गेंेडा बाढ में बह गये है जिनकी तलाश जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें