ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाडीएम ने कहा, परीक्षार्थियों की होगी बायोमेट्रिक जांच

डीएम ने कहा, परीक्षार्थियों की होगी बायोमेट्रिक जांच

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतयोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसको लेकर...

डीएम ने कहा, परीक्षार्थियों की होगी बायोमेट्रिक जांच
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 23 Jun 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतयोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक को डीएम लोकेश कुमार सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा पर्षद द्वारा विस्तृत मार्गनिर्देशिका जारी की गई है। डीएम श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा पर्षद के निर्देश के आलोक में पर्याप्त संख्या में सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक एवं सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक,गश्ती,उड़नदस्ता दल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के संचालन की बड़ी जवाबदेही केन्द्राधीक्षकों,प्रेक्षकों व दंडाधिकारियों की है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रेक्षक एवं दंडाधिकारी परीक्षा पर्षद के मार्गदर्शिका का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें और अपने दायित्वों का पूर्ण उतरदायित्व के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा का संचालन अत्यंत संवेदनशील विषय है। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस बैठक में डीडीसी राजेश मीणा,अपर समाहर्ता अंसार अहमद, सभी केन्द्राधीक्षक व सभी प्रेक्षक,स्टैटिक,गश्ती,उड़नदस्ता दंडाधिकारी, महिला दंडाधिकारी आदि शामिल रहे। जहां डीएम ने अवगत कराया गया कि यह परीक्षा जिला में कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमें कुल 10,200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों में संत तेरेसा गर्ल्स सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, आरएलएसवाई कॉलेज, एमज़ेक़े कॉलेज, नोटे्रडम पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, आमना उर्दू हाईस्कूल, मिर्जा टोला, राज एस़एस़ स्कूल, विपिन हाईस्कूल, के़आऱ हाईस्कूल, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, संत माइकल्स एकेडमी, राज्य समपोषित गर्ल्स हाईस्कूल, राज ड्योढ़ी, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, द एसेम्बली ऑफ गॉड, चर्च रोड, संत जेवियर हॉयर सेकेन्डरी स्कूल, के़आऱ, एम़आऱआरज़ीक़ कॉलेज, आदर्श विपिन मिडिल स्कूल एवं सवार्ेदय मध्य विद्यालय आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें