ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा20 लाख के गबन में चंपा कुंअर के पूर्व एचएम पर केस

20 लाख के गबन में चंपा कुंअर के पूर्व एचएम पर केस

लौरिया स्थित चम्पा कुअर+2 स्कूल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवंटित करीब 20 लाख के हेराफेरी व गबन में पदमुक्त प्रधानाध्यापिका फंस गईं हैं। तीन बार की मैराथन जांच के बाद डीईओ हरेन्द्र झा ने...

20 लाख के गबन में चंपा कुंअर के पूर्व एचएम पर केस
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 18 Sep 2017 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

लौरिया स्थित चम्पा कुअर+2 स्कूल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवंटित करीब 20 लाख के हेराफेरी व गबन में पदमुक्त प्रधानाध्यापिका फंस गईं हैं। तीन बार की मैराथन जांच के बाद डीईओ हरेन्द्र झा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार यादव को प्रभारमुक्त प्रधानाध्यापिका पुष्पा क्लेमेंट, प्रधान सहायक ब्रज भूषण तिवारी, आदेशपाल बब्लू राव, रात्रि प्रहरी आनंद कुमार राव और शिक्षाप्रेमी कृष्ण कुमार शर्मा पर गबन की एफआईआर कराने का निर्देश दिया है। डीईओ श्री झा ने बताया कि सरकार के स्तर से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति आदि कल्याणकारी योजनाओं के मद में आवंटित करीब 20 की राशि के आवंटन के खर्च में वित्तीय मानकों का उलंघन कर उसका बड़े पैमाने पर गबन व दुरुपयोग किया गया है। उनके स्तर से की गई तीन बार की जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश से उक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डीईओ ने बताया कि एफआईआर के अलावे स्थापना के डीपीओ बीएन सिंह को पूर्व प्रभारी एचएम के विरुद्ध प्रपत्र ‘क व अन्य सरकारी कर्मियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। डीईओ ने बताया कि विभागीय निर्देश व डीएम के सख्त आदेश के बाद उन्होंने खुद इसकी जांच की। इसमें धांधली के आरोप सही पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें