ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादफॉलोअप : रुपए के अभाव में चली गई दो लोगों की जान

फॉलोअप : रुपए के अभाव में चली गई दो लोगों की जान

अजब बिगहा गांव के गोलू रिकियासन और अवधेश रिकियासन की बुखार से मौत पैसे की कमी व इलाज के अभाव में हो गई। दोनों का परिवार बेहद गरीब है और बड़ी मुश्किल से इनका खर्च चल पाता है।अवधेश के पिता भुवनेश्वर...

फॉलोअप : रुपए के अभाव में चली गई दो लोगों की जान
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादSun, 29 Oct 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अजब बिगहा गांव के गोलू रिकियासन और अवधेश रिकियासन की बुखार से मौत पैसे की कमी व इलाज के अभाव में हो गई। दोनों का परिवार बेहद गरीब है और बड़ी मुश्किल से इनका खर्च चल पाता है।

अवधेश के पिता भुवनेश्वर रिकियासन ने बताया कि जब अवधेश लौटा तो उसकी तबीयत खराब थी लेकिन उनलोगों के पास इतने पैसे नहीं थे कि इलाज कराया जा सके। किसी तरह से उसका इलाज हुआ लेकिन मौत हो गई। मृतक का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। मृतक गोलू के पिता राजकेश रिकियासन ने बताया कि उनके बेटे की शादी कुछ महीने पूर्व ही हुई है और उसकी पत्नी गर्भवती है। उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है। घटना के बाद उनकी मदद को कोई नहीं पहुंचा। लगभग 40 लोग बीमार पड़े हैं जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है।

पीड़ितों को नहीं मिला कोई लाभ

दो लोगों की हुई मौत के बाद राजनीति तो हुई लेकिन पीड़ितों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। शनिवार को सभी जन प्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज की जानकारी लेकर उचित सहायता का भरोसा दिया। रविवार को इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। ललन भुइयां के बयान पर सटवट गांव निवासी सटवट गांव निवासी किशोर सिंह, अखिलेर्श ंसह, अमरेश महतो, बलिराम को नामजद अभियुक्त बनाया गया। इन लोगों पर काम के लिए ले जाने के बाद दबाव देकर काम कराने तथा बीमार पड़ने पर भी इलाज मुहैया नहीं कराने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। हिप्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें