ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादऔरंगाबाद में बक्सर व् भभुआ के आठ कुख्यात गिरफ्तार, हथियार जब्त

औरंगाबाद में बक्सर व् भभुआ के आठ कुख्यात गिरफ्तार, हथियार जब्त

औरंगाबाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को पांडेयपुर गांव के समीप से एनएच-2 पर दो वाहनों को जब्त करते हुए आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, छह कारतूस, शराब की...

औरंगाबाद में बक्सर व् भभुआ के आठ कुख्यात गिरफ्तार, हथियार जब्त
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादMon, 21 Aug 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को पांडेयपुर गांव के समीप से एनएच-2 पर दो वाहनों को जब्त करते हुए आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, छह कारतूस, शराब की बोतलें जब्त की हैं। गिरफ्तार अपराधियों में भभुआ जिला के कुढ़नी थाना के महिसा गांव निवासी कृष्णकांत मिश्र, बक्सर जिला के सिकरौल थाना के रेंका पांडेयपुर गांव निवासी धीरज मिश्रा, बक्सर जिला के कोरान सरैया थाना के कोपवा गांव निवासी मंगल तिवारी, बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह, बक्सर जिला के डुमरांव थाना के नेनुआ गांव निवासी प्रह्लाद तिवारी, बक्सर जिला के कोरान सरैया थाना के कोपवा गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह, बक्सर जिला के कोरान सरैया के ही शंकर जी साव और बक्सर जिला के मुरार थाना के ओझा बरांव गांव निवासी संतोष कुमार ओझा शामिल है। इस संबंध में एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि अपराधियों की स्कॉर्पियो और टीयूवी कार भी जब्त की गई है। तलाशी के क्रम में एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन, एक कटारी, 15 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 पाउच देशी शराब गाड़ियों से जब्त की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में धीरज कुमार मिश्रा उर्फ शंभू मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा पर 14 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा मनीष कुमार सिंह उर्फ करिया सिंह पर सात आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। हत्या, लूट आदि में इस गिरोह की भूमिका रहती थी। इसकी विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें