ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअवैध वसूली के खिलाफ बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम

अवैध वसूली के खिलाफ बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम

काम खाद्यन्न देने,बाढ़ आपदा सूची में नाम जोड़ने के नाम पर की जा रही अवैैध वसूली के खिलाफ सुखसैना पंचायत के वार्ड सात, आठ व नो के सैकड़ों प्रभावित परिवारों ने बेलवा चौक पर जोकीहाट व अररिया मार्ग को...

अवैध वसूली के खिलाफ बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 22 Sep 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

काम खाद्यन्न देने,बाढ़ आपदा सूची में नाम जोड़ने के नाम पर की जा रही अवैैध वसूली के खिलाफ सुखसैना पंचायत के वार्ड सात, आठ व नो के सैकड़ों प्रभावित परिवारों ने बेलवा चौक पर जोकीहाट व अररिया मार्ग को घंटों जाम किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर बीडीओ ख़ुर्शीद आलम व थानेदार श्याम किशोर के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया। जाम करीब चार घंटे रहा। प्रदर्शन कर रहे बाढ़ प्रभावित शमीम अख्तर,नसीम,कुतुब उद्दीन, शाकिर आलम, शोएब आलम, शमसाद आलम, एम एम गुलजार, मोहम्मद हकिम, गुफरान, बीबी जुमेरण, बीबी खेरून आदि ने बताया की जो राहत पैकेट उन लोगों को मिल रहा है, उसमें मात्र एक किलो, चवाल, एक किलो चुरा,100 ग्राम दाल,250 ग्राम चना व सोयाबीन है । जब कि पहले 5 किलो चावल,2किलो चुरा ,1किलो दाल,व चना था। साथ ही बाढ़ राहत अनुदान सूची में नाम दर्ज करने के नाम पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैैध राशि के नाम पर एक हजार रुपया का डिमांड किया जा रहा है। जब कि प्रशासन की ओर से किसी तरह की अबैध वसूली पर पाबंदी है। इधर जाम के कारण यात्रियों को आने

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें