ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियादिनहाड़े सड़क पर घसीट कर आशा से 26 हजार छीने

दिनहाड़े सड़क पर घसीट कर आशा से 26 हजार छीने

सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने शहर के बीचो-बीच एसडीओ आवास के समीप आशा कार्यकर्ता से 26 हजार रूपये छीन कर फरार हो गया। इनता ही नहीं छिनतई के दौरान बदमाशों ने आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पर...

दिनहाड़े सड़क पर घसीट कर आशा से 26 हजार छीने
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 16 Oct 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने शहर के बीचो-बीच एसडीओ आवास के समीप आशा कार्यकर्ता से 26 हजार रूपये छीन कर फरार हो गया। इनता ही नहीं छिनतई के दौरान बदमाशों ने आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पर घसीट दिया, इससे वह जख्मी भी हो गई। पीड़ित आशा कार्यकर्ता जैबुन निशां पति मो. मोजीब अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चन्द्रदेई गांव की रहने वाली है। घटना के बाद आशा कार्यकर्ता ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है। जाकनारी अनुसार जैबुन निशां अपने पति मो. मोजीब के साथ एडीबी चौक स्थित यूनियन बैंक से 25 हजार रुपये की निकासी कर थैला में रखी और टेम्पो पकड़ने पैदल ही चांदनी चौक की और की जा रही थी। थैला में पूर्व से 12 सौ रूपया और आशा प्रमाण पत्र यूनियन बैंक व अररिया आरएस एसबीआई शाखा का पासबुक भी था। चांदनी चौक जाने के दौरान एसडीओ आवास के पास पीछे से आये बाइक पर दो युवक ने आशा के हाथ से झपट्टा मार कर रुपये से भरा थैला छीनने लगा लेकिन जैबुन ने थैला को जकड़ कर पकड़े रखा बावजूद बदमाशों ने थैला पकड़ कर घसीटते हुए उसे कुछ दूर ले गया और फिर रूपये वाला थैला छीनकर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान कई लोग बाइक से इस रास्ते से गुजरे लेकिन लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश थैला लेकर फरार हो गया। इधर आशा कार्यकर्ता के आवेदन पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जूट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें