ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराशादी से इनकार पर साधु ने युवती की मांग में डाला सिंदूर

शादी से इनकार पर साधु ने युवती की मांग में डाला सिंदूर

मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले एक साधु ने शादी के चक्कर में अपनी वर्षों की साधना छोड़ दी। मंगलवार को साधु ने बैंक आयी एक युवती की मांग में सिंदूर भी डाल दिया। कलियुगी व ढोंगी साधु की करतूत से लोग अवाक...

शादी से इनकार पर साधु ने युवती की मांग में डाला सिंदूर
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 27 Jun 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले एक साधु ने शादी के चक्कर में अपनी वर्षों की साधना छोड़ दी। मंगलवार को साधु ने बैंक आयी एक युवती की मांग में सिंदूर भी डाल दिया। कलियुगी व ढोंगी साधु की करतूत से लोग अवाक रह गये और बैंक में अफरातफरी मच गयी। हालांकि जब तक लोग पूरा माजरा समझ पाते, तब तक साधु फरार हो चुका था। समाज को कलंकित करने वाली यह घटना तरारी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई। सरेआम युवती की मांग में सिंदूर डालने वाला साधु तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी जयप्रकाश चौबे है। वहीं पीड़ित युवती पनपुरा गांव की रहने वाली बतायी जा रही है। इस मामले में युवती की मां के बयान पर तरारी थाने में साधु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती अपनी मां के साथ पैसा निकालने के लिए मंगलवार को पीएनबी की तरारी शाखा पहंुची थी। उसकी मां पैसे के लिए लाइन में लगी थी। तभी जयप्रकाश चौबे पहंुचा और उसने युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद साधु फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहंुची और मामले की छानबीन में जुट गयी। पुलिस ने युवती व उसकी मां से पूरी घटना की जानकारी हासिल की। थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि साधु जयप्रकाश चौबे की तलाश की जा रही है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें