ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा में पीरो के डीसीएलआर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

आरा में पीरो के डीसीएलआर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

भोजपुर के पीरो के डीसीएलआर प्रभाष कुमार को निगरानी की टीम ने बुधवार को घूस लेते दबोच लिया। उनकी गिरफ्तारी आरा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से की गयी। उस समय डीसीएलआर जमीन से अवैध कब्जा हटाने के नाम पर...

आरा में पीरो के डीसीएलआर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 14 Jun 2017 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के पीरो के डीसीएलआर प्रभाष कुमार को निगरानी की टीम ने बुधवार को घूस लेते दबोच लिया। उनकी गिरफ्तारी आरा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से की गयी। उस समय डीसीएलआर जमीन से अवैध कब्जा हटाने के नाम पर तरारी प्रखंड के सिकरहट्टा निवासी जदयू नेता धनंजय प्रसाद से 20 हजार रुपये घूस ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम डीसीएलआर को लेकर पटना चली गयी। डीसीएलआर की गिरफ्तारी की खबर से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी। निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जदयू नेता धनंजय प्रसाद की शिकायत की थी। इस आधार पर मामले की जांच करने टीम मंगलवार को पीरो पहंुची थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर बुधवार को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इस दौरान डीसीएलआर कलेक्ट्रेट परिसर में एक सूमो गाड़ी से घूस के रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिये गये। टीम में इंस्पेक्टर विनोद पांडेय व मिथिलेश प्रसाद शामिल थे। 35 हजार रुपये पर तय हुआ था सौदाजानकारी के अनुसार तरारी प्रखंड के सिकरहटा गांव निवासी जदयू नेता व पंचायत अध्यक्ष धनंजय प्रसाद का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन पर कब्जे का विवाद चल रहा था। इस मामले में पंचायत अध्यक्ष द्वारा डीसीएलआर के कोर्ट में वाद दायर किया गया था। डीसीएलआर द्वारा जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पंचायत अध्यक्ष से 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी। बाद में 35 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ। पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये देना था। इसके लिए डीसीएलआर द्वारा जदयू नेता पर दबाव दिया जा रहा था। इस बीच धनंजय प्रसाद द्वारा पटना स्थित निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करा दी गयी। सूमो गाड़ी में पैसे ले रहे थे डीसीएलआरबताया जाता है कि सौदे के अनुसार डीसीएलआर को दो किस्त में 35 हजार रुपये देने थे। पहली किस्त में 20 हजार व दूसरी किस्त में 15 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। इसी के तहत बुधवार को पहली किस्त देनी थी। इसके लिए डीसीएलआर द्वारा जदयू नेता धनंजय प्रसाद को आरा कलेक्ट्रेट परिसर में बुलाया गया। इसके बाद डीसीएलआर प्रभाष कुमार जदयू नेता धनंजय प्रसाद के साथ एक सूमो गाड़ी में बैठ गये। धनंजय प्रसाद ने जैसे ही डीसीएलआर को पैसे दिये, निगरानी की टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें