ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराहथियार के बल पर व्यवसायी से गहने लूटे

हथियार के बल पर व्यवसायी से गहने लूटे

भोजपुर में पवना लख के समीप बुधवार को बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट लिया। विरोध करने पर व्यवसायी से मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से चलते...

हथियार के बल पर व्यवसायी से गहने लूटे
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 16 Aug 2017 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर में पवना लख के समीप बुधवार को बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट लिया। विरोध करने पर व्यवसायी से मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से चलते बने। लुटेरों की संख्या की दो बतायी जा रही है। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पुलिस महकमें में खलबली मच गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहंुच गयी, तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी वीरेंद्र साह के बयान पर पवना थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार पवना गांव निवासी वीरेंद्र साह उर्फ बुधन की स्थानीय पवना बाजार में गहने की दुकान है। वह आसपास के गांवों में भी घूम-घूमकर सोने व चांदी के गहनों की बिक्री करता है। रोजाना की तरह बुधवार को भी व्यवसायी साइकिल से गहने की सप्लाई करने जा रहा था। इस बीच पवना लख के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। इसके बाद हथियार दिखाकर लूटपाट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और गहने व पैसे छीन लिये। वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलवंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहंुचे और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि लुटेरों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित व्यवसायी की मानें तो करीब चार लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिये गये हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि 60 हजार रुपये के गहनों की ही लूट हुई है। टावर लोकेशन के जरिए लुटेरों तक पहंुचने में जुटी पुलिस स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसके तहत अपराधियों को चिह्नित करने का कार्य तेज कर दिया है। इसके लिए मोबाइल टावर लोकेशन की मदद ली जा रही है। पुलिस टावर लोकेशन के जरिये लुटेरों तक पहंुचने में जुटी है। इसे देखते हुए घटनास्थल के आसपास काम करने वाले मोबाइल का डाटा तैयार किया जा रहा है। व्यवसायी से पूछताछ के आधार पर अपराधियों के भागने की दिशा में भी टावर लोकेशन की टोह ली जा रही है। इलाके के पूर्व के दागियों पर भी दबिश बढ़ा दी गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें