ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराहसन बाजार में अपराधियों ने मुखिया की जेसीबी फूंकी

हसन बाजार में अपराधियों ने मुखिया की जेसीबी फूंकी

हसन बाजार ओपी के पचरुखिया गांव के बधार में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक मुखिया की जेसीबी फूंक दी। जेसीबी से मुखिया हेमंत सिंह की चिमनी पर मिट्टी संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान करीब...

हसन बाजार में अपराधियों ने मुखिया की जेसीबी फूंकी
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 23 Jun 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हसन बाजार ओपी के पचरुखिया गांव के बधार में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक मुखिया की जेसीबी फूंक दी। जेसीबी से मुखिया हेमंत सिंह की चिमनी पर मिट्टी संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान करीब आधा दर्जन अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए ड्राइवर की पिटाई कर दी। दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की। घटनास्थल से पुलिस ने 12 बोर का करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। डीएसपी जेपी राय घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के साथ मामले की तफ्तीश में लगे हैं। बता दें कि सुखरौली पंचायत के मुखिया हेमंत सिंह के नोनार स्थित चिमनी भट्ठा पर हाल के दिनों में मिट्टी संग्रहण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में तीन जेसीबी और 15-20 ट्रैक्टर लगे थे। गुरुवार की रात पचरुखिया गांव के बधार में मिट्टी कटाई कर रहे मुखिया के निजी जेसीबी को अपराधियों ने निशाना बनाया। अचानक आधा दर्जन की संख्या में सशस्त्र अपराधी वहां आ धमके और उन्होंने जेसीबी के ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने ड्राइवर से मालिक तक रंगदारी देने की बात बतायी और आग लगाने का प्रयास किया। ड्राइवर द्वारा आग लगाये जाने का प्रतिरोध किये जाने पर उसकी पिटाई की गई और जेसीबी में आग लगा दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें