ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराजेपी राय हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद आयेंगे।

जेपी राय हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद आयेंगे।

डीएसपी जेपी राय के स्थानांतरण के उपरांत उनके सम्मान में जुटी भीड़ बताती है कि वे कुशल पुलिस अधिकारी थे। पुलिस-पब्लिक मैत्री अपराध रोकने में काफी कारगर साबित हो रहा है। उक्त बातें एसपी अवकाश कुमार ने...

जेपी राय हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद आयेंगे।
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 01 Sep 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएसपी जेपी राय के स्थानांतरण के उपरांत उनके सम्मान में जुटी भीड़ बताती है कि वे कुशल पुलिस अधिकारी थे। पुलिस-पब्लिक मैत्री अपराध रोकने में काफी कारगर साबित हो रहा है। उक्त बातें एसपी अवकाश कुमार ने पीरो नगर भवन में स्थानांतरित डीएसपी के सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। एसपी ने कहा कि भले ही जेपी राय का स्थानांतरण हुआ है, लेकिन दशहरा व मुहर्रम तक उन्हें पीरो में रोकने के लिए डीआईजी से अनुरोध करेंगे। प्रशिक्षु आईपीएस दयाशंकर व एसडीओ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि जेपी राय हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद आयेंगे। प्रसिद्ध एंकर सह सिने स्टार रविरंजन राय ने समारोह में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। अधिवक्ता ब्रजमुरारी सिंह व राजा बाबू द्वारा गीत पेश किया गया। निवर्तमान डीएसपी जेपी राय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे जहां रहेंगे, पीरो के लोगों से आत्मीयता बनी रहेगी। समारोह में पीरो व्यवहार न्यायालय के सब जज अखिलेश प्रसाद सिंह, दंडाधिकारी दीपक श्रीवास्तव और बीडीओ बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय के अलावा ढेर सारे पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ---------नयी डीएसपी ने शांति समिति सदस्यों के साथ की बैठकपीरो। एक संवाददाताजेपी राय के स्थानांतरण के बाद डीएसपी के पद पर शुक्रवार को रेशु कृष्णा ने पीरो में योगदान दिया। रेशु कृष्णा 2013 बैच की डीएसपी हैं और प्रशिक्षण के दौरान भोजपुर में अपनी सराहनीय सेवा दे चुकी हैं। योगदान के बाद डीएसपी ने पीरो थाना परिसर में बकरीद, मुहर्रम व दशहारा पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने में उसकी खुशियां दुगुनी हो जाती हैं। डीएसपी ने कहा कि हर हाल में शांति व सौहार्द बनाए रखने के साथ आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ही कदम उठाये जायेंगे। बकरीद पर्व पर नमाजियों की सुविधा के लिए पीरो में एक घंटे के लिए ट्रैफिक वनवे रहेगा। इसके लिए पुराने रेलवे स्टेशन रोड का उपयोग होगा। दशहरा व मोहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बहाली के लिए शांति समिति सदस्यों से सुझाव लिया। इसके लिए दशहरा व मोहर्रम कमिटी से रूट चार्ट की मांग की गयी। डीएसपी ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कमिटियों द्वारा बनाये गये सदस्यों की जानकारी थाने को रहेगी। शांति समिति की बैठक के दौरान डीएसपी का मुख्य फोकस दशहरा व मोहर्रम पर रहा। नये डीएसपी के साथ समिति सदस्यों ने पूर्व के अनुभव को विस्तार से साझा किया। अध्यक्षता एसडीओ डॉ सुनील कुमार और डीएसपी रेशु कृष्णा ने संयुक्त रूप से की। ----------प्रशिक्षण का विधिवत समापनपीरो। एक संवाददातासमावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित सामान्य शिक्षकों के पांचदिवसीय कुरिकलर एडाप्टेशन प्रशिक्षण का बुधवार को विधिवत समापन हुअ। पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के सामान्य शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण व उन्हें अन्य सहायता प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। बतौर प्रशिक्षक समावेशी शिक्षा के संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पांडेय, शशिभूषण पंडित ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षु शिक्षकों को मानसिक रूप से नि:शक्त बच्चों के शिक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की । इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों का विधिवत प्रस्तुतिकरण किया । ----------बीमा सप्ताह में दी गई जानकारीपीरो। एक संवाददाताभाजीबी निगम की स्थानीय सेटेलाइट शाखा में शुक्रवार को बीमा सप्ताह मनाया गया। निगम सेवा के 61 साल पूरा होने पर अभिकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण हुआ। शाखा प्रबंधक नन्दकुमार गुप्ता ने पॉलिसीधारकों व अभिकर्ताओं को निगम की सुविधा के संबंध में बताया। एमओ रश्मिकांत जी, सुरेश प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, गिरीशदत्त मिश्र, मुस्लिम एजाद, अशोक कुमार सिंह, एमके तिवारी और समीर कुमार सहित कई अन्य थे। एसं ------------- बाढ़ में मरने वालों को सरकार दे दस लाख मुआवजापीरो। एक संवाददातायुवा राजद के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण प्रसाद यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बाढ़ में मरने वालों को सकरार दस लाख रुपये बतौर मुआवजा राशि दे। महासचिव ने कहा कि राजद द्वारा हुई रैली का हिसाब मांगकर राजद परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि बिहार में कम वर्षा हुई है, जिससे बाढ़ आई नहीं बल्कि रैली को असफल करने के लिए उसे बुलाया गया था। एसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें