Hindi NewsAuto NewsTriumph introduced Street Triple RS bike in India

ट्रायम्फ ने भारत में पेश की नई बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ब्रिटेन की महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रीट ट्रि

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 16 Oct 2017 04:10 PM
हमें फॉलो करें

फीचर और स्टाइल के मामले में अव्वल

1 / 2

ब्रिटेन की महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रीट ट्रिपल आरएस बाइक का लेटेस्ट वर्जन पेश किया है। कंपनी की इस बाइक की कीमत 10.55 लाख रुपये बताई जा रही है।

कंपनी 2013 में दस मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में उतरी थी। देश में पांच श्रेणियों में उसके पोर्टफोलियो में 17 मॉडल हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संबली ने बताया कि नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस एक फोर्स मशीन है, जो फीचर और स्टाइल के मामले में आगे है।

दमदार इंजन

2 / 2

इस बाइक में 765 सीसी का इंजन है। संबली ने बताया कि प्रीमियम क्षेत्र में हम सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है, हम भारतीय बाजार में नए मॉडल लाना जारी रखेंगे। अभी कंपनी भारत में अपने व्यापार को और अधिक बढ़ाना चाहती है।

इस तिमाही में कंपनी गोवा, मेंगलूर और गुड़गांव में तीन नई डीलरशिप खोलेगी। इससे कंपनी की डीलरशिप की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में ट्रायम्फ की खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी है

ऐप पर पढ़ें