Hindi Newsऑटो न्यूज़tata launches tigor xm car

टाटा टिगॉर एक्सएम लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रूपए

टाटा ने टिगॉर का नया वेरिएंट एक्सएम लॉन्च किया है, इसकी कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टिगॉर रेंज में इसे एक्सई और एक्सटी वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, यह पेट्रोल और...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 12 Sep 2017 07:47 PM
हमें फॉलो करें

टाटा ने टिगॉर का नया वेरिएंट एक्सएम लॉन्च किया है, इसकी कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टिगॉर रेंज में इसे एक्सई और एक्सटी वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में मिलेगी। cardekho.com के मुताबिक टिगॉर एक्सएम की डिलीवरी 15 सितंबर से शुरू होगी।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • टाटा टिगॉर एक्सएम पेट्रोल: 4.99 लाख रूपए
  • टाटा टिगॉर एक्सएम डीज़ल: 5.81 लाख रूपए

टिगॉर एक्सई पेट्रोल की तुलना में एक्सएम पेट्रोल करीब 41,000 रूपए और एक्सटी पेट्रोल  की तुलना में करीब 30,000 रूपए सस्ती है। इतना ही अंतर डीज़ल वेरिएंट के बीच भी है।

फीचर जो बनाते हैं खास

टिगॉर एक्सएम में एक्सई वेरिएंट वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इसे कई मामलों में खास बनाते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

  • हारमन का नॉन-टेक इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एप कनेक्टिविटी के साथ
  • 4-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम
  • मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
  • ऑल पावर विंडो
  • स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक
  • फॉलो-मी-होम लैंप्स
  • फुल व्हील कवर
  • एलईडी फ्यूल गैज
  • इंटीरियर लैंप्स, थिएटर डिमिंग के साथ
  • 14 इंच के स्टील व्हील, 175/65 क्रॉस सेक्शन टायर

टिगॉर एक्सएम में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन लगा है, इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। डीज़ल में 1.05 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

ऐप पर पढ़ें