Hindi Newsऑटो न्यूज़ Mahindra Scorpio Automatic Officially Discontinued In India

अब नहीं मिलेगी महिन्द्रा स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक

महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो की वेरिएंट लिस्ट से ऑटोमैटिक वर्जन को हटा दिया है, ऑटोमैटिक का विकल्प स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट एस10 2-व्हील-ड्राइव और एस10 ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलता था, कंपनी ने जुलाई 2015...

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान लाइव टीम Tue, 6 June 2017 04:54 PM
हमें फॉलो करें

महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो की वेरिएंट लिस्ट से ऑटोमैटिक वर्जन को हटा दिया है, ऑटोमैटिक का विकल्प स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट एस10 2-व्हील-ड्राइव और एस10 ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलता था, कंपनी ने जुलाई 2015 में स्कॉर्पियो को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया था।

महिन्द्रा जल्द ही स्कॉर्पियो का फेसलिफ्ट अवतार लाने वाली है, इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, संभावना है कि इसे साल के अंत तक उतारा जाएगा, इस में एक्सयूवी500 वाला नया 6-स्पीड ऑटो बॉक्स दिया जा सकता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी योजना के स्वरूप महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक को बंद किया है।

चर्चाएं हैं कि फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का एमहॉक डीज़ल इंजन मिलेगा, इसकी पावर एक्सयूवी500 की तरह 140 पीएस की होगी। बात करें मौजूदा स्कोर्पियो और एक्सयूवी-500 की तो इन में भी 2.2 लीटर का एमहॉक डीज़ल इंजन लगा है, हालांकि इनके पावर और टॉर्क के आंकड़े अलग-अलग हैं। स्कॉर्पियो में यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि एक्सयूवी500 में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक का माइलेज 13.85 किमी प्रति लीटर है।

ऐप पर पढ़ें