ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyWill get married, goddess mother

हो जाएगी शादी, देवी मां को चढ़ाएं ये

नवरात्र काल एक परम सिद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरा समयकाल होता है इस समय में किये गए धार्मिक कार्य, दान और उपासना बहुत शीघ्र फलीभूत होते हैं इसके अतिरिक्त अपनी मनोकामना के लिए देवी माँ से की गयी...

हो जाएगी शादी, देवी मां को चढ़ाएं ये
हिन्दुस्तान लाइव टीम,मुरादाबादTue, 19 Sep 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र काल एक परम सिद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरा समयकाल होता है इस समय में किये गए धार्मिक कार्य, दान और उपासना बहुत शीघ्र फलीभूत होते हैं इसके अतिरिक्त अपनी मनोकामना के लिए देवी माँ से की गयी प्रार्थना भी अवश्य पूरी होती है

अच्छे स्वास्थ के लिए - देवी माँ को फल अर्पित करें।

तीव्रबुद्धि की प्राप्ति के लिए - देवी माँ को पिस्ते की मिठाई अर्पित करें।

शिक्षा में सफलता के लिए - बेसन से बना हलवा अर्पित करें।

करियर की सफलता के लिए - देवी माँ को गुलाब जामुन अर्पित करें।

शीघ्र विवाह हेतु - स्त्रियाँ श्रृंगार और सूजी का हलवा तथा पुरुष चावल  की खीर अर्पित करें।

आर्थिक समृद्धि के लिए - मखाने से बनी खीर देवी माँ को अर्पित करें।

शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए - पीली मिठाई अर्पित करें।

कर्ज बाधा से मुक्ति के लिए - गुड़ से बनी मिठाई अर्पित करें।

सर्वसफलता के लिए - पंचमेवा से बना सूजी का हलवा अर्पित करें।

कन्याओं के रक्षण और पालन पौषण से देवी माँ की विशेष कृपा व्यक्ति को प्राप्त होती है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें