ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologysolar eclipse 2017 this will go 5 hrs 19 minutes long, know the precautions

सूर्य ग्रहण 2017: 100 साल बाद USA में पूर्ण सूर्य ग्रहण

साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण कल यानी 21 अगस्त सोमवार को पड़ने जा रहा है। अमेरिका में 99 साल बाद इ

Alakhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 22 Aug 2017 11:46 AM

अमेरिका समेत कई देशों में छाएगा अंधेरा

अमेरिका समेत कई देशों में छाएगा अंधेरा1 / 2

साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज यानी 21 अगस्त सोमवार को पड़ने जा रहा है। अमेरिका में 99 साल बाद इतना लंबा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। यह ग्रहण भारतीय समयानुसार सोमवार को रात्रि 9 बजकर 16 मिनट से मध्य रात्रि 2:34 तक होगा। यानी 5 घंटे 19 मिनट का लंबा सूर्य ग्रहण। पूर्ण ग्रहण का समय 11 बजकर 51 मिनट माना गया है।

इन देशों में छा जाएगा अंधेरा-

देखिए सूर्य ग्रहण LIVE

21 अगस्त को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण उत्तर अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप के देशों उत्तर-पूर्वी एशिया और अफ्रीका में अपना असर दिखाएगा। अमेरिका में यह ग्रहण करीब 11 बजे दिन में शुरू होगा और पूर्ण ग्रहण के समय कुछ पलों के लिए वहां रात जैसे अंधेरा छा जाएगा।

यह भी पढ़ें - सूर्य ग्रहण 2017: साल का सबसे बड़ा ग्रहण 21 को, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर

भारत में दिखेगा नहीं, पर रहेगा असर

भारत की बात करें तो यहां रात होने की वजह से सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं पड़ेगा लेकिन यहां के जनजीवन और वातावरण में इस ग्रहण का असर पड़ेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें -सूर्य ग्रहण पर अपनाएं ये सावधानियां-

सूर्य ग्रहण पर अपनाएं ये सावधानियां-

सूर्य ग्रहण पर अपनाएं ये सावधानियां-2 / 2

1- विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंख से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इस दौरान पराबैगनी किरणे निकलती हैं जो आखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

2- किसी अच्छे चश्मे या प्रमाणित टेलीस्कोप से ही सूर्य ग्रहण का दीदार करना चाहए। चाहें तो आपी पानी से भरे बर्तन मे ग्रहण की छांव भी देख सकते हैं।

3- मान्यता है कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के वक्त घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि ग्रहण के प्रभाव से शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

4- यह भी मान्यता है कि ग्रहण के वक्त कपड़े नहीं निचोड़ना चाहिए और न ही दांत साफ करना चाहिए

5- इस वक्त कोई शुभ कार्य भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका परिणाम अच्छा नहीं होता।

ध्यान दें- 

स आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।