ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyKeep it for nine days

नौ दिन तक रखें यह पोटली, हो जाएगी सारी इच्छा पूरी

यदि आप परेशान हैं, काम नहीं बन रहे, हर तरफ से तिरस्कार-दुत्कार मिल रही है, व्यापार नहीं चल रहा, काम में मन नहीं लग रहा तो आप नवरात्र में एक उपाय कर लीजिए। भगवती की इच्छा से आपके सारे काम हो जाएंगे।...

नौ दिन तक रखें यह पोटली, हो जाएगी सारी इच्छा पूरी
सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबादTue, 19 Sep 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

यदि आप परेशान हैं, काम नहीं बन रहे, हर तरफ से तिरस्कार-दुत्कार मिल रही है, व्यापार नहीं चल रहा, काम में मन नहीं लग रहा तो आप नवरात्र में एक उपाय कर लीजिए। भगवती की इच्छा से आपके सारे काम हो जाएंगे। हम आपको एक पोटली का रहस्य बता रहे हैं। यह पोटली आपका भाग्य खोल देगी। यह पोटली, नवरात्र के पहले दिन ही रखनी होगी।

यूं बनाएं देवी मां की पोटली

सवा मीटर लाल कपड़ा लें

उसमें पांच हल्दी की गांठ रखें

पांच सुपारी

पांच छोटी इलायची

पांच जोड़े लोंग

एक मुट्ठी पीले चावल ( या चावल पर थोड़ी हल्दी डालकर मिला लें)

श्रद्धानुसार दक्षिणा

 

अब ये करें

इन समस्त सामग्री को लाल कपड़े में बांध लें। देवी भगवती का ध्यान करते हुए संकल्प ( अपना नाम, अपना गोत्र, अपने माता-पिता का नाम) करें। प्रार्थना करें कि हे भगवती, आप मेरा.......( जो भी इच्छा हो) मनोरथ सिद्ध करो। यह पोटली आपको अर्पित कर रहा हूं/ कर रही हूं, आप मेरी मनोकामना पूरी करें।  

- देवी भगवती की प्रार्थना करते हुए पोटली मां के चरणों में अर्पित कर दें।

-पोटली रखने के बाद देवी भगवती को कमल का फूल और अनार अर्पण करें।

-इस पोटली को मनोकामना पूरी होने तक रखी रहने दें।

-जब मनोकामना पूरी हो जाए तो किसी देवी मंदिर में जाकर चढा दें।

 

किस मनोकामना के लिए कौन से रंग की पोटली

शादी के लिए- सवा मीटर पीला कपड़ा ( बाकी सामान यथावत)

( सावधानी- शादी तय होने के बाद विवाह संबंधी सारे कार्य इस पोटली को लड़का या लड़की को गोद में रखकर पूरे करने होंगे। पैर फेरने की रस्म के दिन यह पोटली देवी मंदिर में अर्पित होगी। )

नौकरी और तरक्की के लिए- हरा कपड़ा

स्वास्थ्य के लिए- हरा कपड़ा

व्यापार हानि दूर करने के लिए- पीला कपड़ा

शिक्षा के लिए- लाल कपड़ा

परिवार में प्रेम के लिए- लाल कपड़ा

धन, यश और कीर्ति के लिए- पीला कपड़ा

विपत्तियों के नाश के लिए- नीला कपड़ा


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें