ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Palmistrythis line makes the man writer

यह रेखा बनाती है आदमी को लेखक

यदि व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा झुकी हुई हो तो उस व्यक्ति का मस्तिष्क कलात्मक, रचनात्मक एवं शोधपूर्ण गुणों से युक्त होता है। ऐसा व्यक्ति साहसिक कार्यों को बेहतर ढंग से करने में सक्षम होता है।...

यह रेखा बनाती है आदमी को लेखक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Oct 2016 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें
  • यदि व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा झुकी हुई हो तो उस व्यक्ति का मस्तिष्क कलात्मक, रचनात्मक एवं शोधपूर्ण गुणों से युक्त होता है। ऐसा व्यक्ति साहसिक कार्यों को बेहतर ढंग से करने में सक्षम होता है।
  • किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा का अन्त यदि शाखाओं के बिना हो तो यह ध्यान लगा सकने की शक्ति की ओर संकेत करता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा जब छोटे से शूल के आकार में समाप्त हो तो ऐसे व्यक्ति की लेखन सम्बंधित कार्यों में रुचि होती है।
  • जिस व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा सीधी होती है वह व्यक्ति व्यवहारिक एवं नियमबद्ध होता है। ऐसा व्यक्ति एक सफल व्यापारी होता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा एवं मस्तिष्क रेखा आपस में जुड़ी हो तो ऐसा व्यक्ति जरुरत से ज्यादा चिन्तन करने वाला होता हैउसमें आत्मविश्वास की कमी होती है। वह भावुक किस्म का होता है। ऐसा व्यक्ति सभी के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा से अलग हटकर प्रारम्भ हो तो यह आत्मविश्वास एवं चिंतन की अपेक्षा कर्म में विश्वास, शक्तिशाली गुण, अधीरता का का संकेत करती है।
  • यदि किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा के अन्त में बड़े आकार का शूल हो तो ऐसा व्यक्ति अस्थिर स्वभाव एवं मनःस्थिति की प्रवृत्ति वाला होता है।

     

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें