ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News धर्मजीवन को सुखों से भर देंगी ये चार बातें 

जीवन को सुखों से भर देंगी ये चार बातें 

आज के दौर में प्रत्येक मनुष्य आगे बढ़ने और सुखों को पाने के लिए भागदौड़ करते रहते हैं। वहीं अगर हम कुछ बातों को अपने जीवन में शामिल कर लें तो तो स्वत: सुखी हो जाएं। ये इतना मश्किल भी नहीं है, बस...

जीवन को सुखों से भर देंगी ये चार बातें 
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Oct 2016 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

आज के दौर में प्रत्येक मनुष्य आगे बढ़ने और सुखों को पाने के लिए भागदौड़ करते रहते हैं। वहीं अगर हम कुछ बातों को अपने जीवन में शामिल कर लें तो तो स्वत: सुखी हो जाएं। ये इतना मश्किल भी नहीं है, बस थोड़ी इच्छाशक्ति की जरुरत है।  
1.पहला रत्न है: माफी
तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बैठना और न ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना। आप महसूस करेंगे कि किसी को माफ करने के बाद काफी सुकून महसूस करेंगे। 

2.दूसरा रत्न है: भूल जाना
अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना। नेकी कर दरिया में डाल में वाली कहावत को आत्मसात करें। 

3.तीसरा रत्न है: विश्वास
हमेशा अपनी महेनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना। यही सफलता का सूत्र है। 

4.चौथा रत्न है: वैराग्य
हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निशिचत हि हमें एक दिन मरना ही है। इसलिए बिना लिप्त हुवे जीवन का आनंद लेना । वर्तमान में जीना। यही जीवन का असल सच है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें