ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Highlightstomorrow is chaitra shukla gangoor tez

गणगौर तीज पर ये उपाय करने से मिलेगी रोगों से मुक्ति

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 04:01 PM

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन माता पार्वती व भगवान शंकर की पूजा की जाती है। यह कुंवारी और विवाहिता स्त्रियों का त्योहार है। गणगौर मुख्य रूप से राजस्थान का लोकपर्व है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों में भी इसे मनाया जाता है। 

कुंवारी कन्याएं उत्तम वर के लिए तथा विवाहिता महिलाएं सौभाग्य की कामना के लिए इनका पूजन करती हैं। इस दिन सुबह पूजा के बाद तालाब, सरोवर, बावड़ी या कुएं पर जाकर मंगलगीत गाते हुए गणगौर की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। 

गणगौर तीज पर ये उपाय करने से मिलेगी रोगों से मुक्ति1 / 2

गणगौर तीज पर ये उपाय करने से मिलेगी रोगों से मुक्ति

इस दिन आप माता पार्वती का अभिषेक आम व गन्ने के रस से किया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां संपत्ति और विद्या का वास रहता है।

शिवपुराण के अनुसार, लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

माता पार्वती को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें। इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा वह निरोगी होता है।

मुंडेश्वरी देवी: दुनिया की सबसे प्राचीन मंदिर, बकरे की होती है पूजा

गणगौर तीज पर ये उपाय करने से मिलेगी रोगों से मुक्ति2 / 2

गणगौर तीज पर ये उपाय करने से मिलेगी रोगों से मुक्ति