ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Highlightsthese measures can help you get married fast

अक्षय तृतीया : इन उपायों से शादी में आ रही परेशानी हो जाएगी दूर

अक्षय तृतीया 28 अप्रैल को आ रही है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। ज्योतिशास़्त्र के अनुसार मंगल, शनि और गुरु शादी में देरी का

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 07:49 PM

अक्षय तृतीया 28 अप्रैल को आ रही है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। ज्योतिशास़्त्र के अनुसार मंगल, शनि और गुरु शादी में देरी का कारण होते है। व्यक्ति की जन्म कुंडली में सातवां स्थान जीवनसाथी का होता है और अगर इस जगह पर गुरु है तो उस व्यक्ति का विवाह 30 वर्ष की आयु के बाद होता है। अगर व्यक्ति का विवाह इससे पहले होता है तो वह शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाती। इस दिन आप कुछ उपाय कर शादी में आ रही परेशानियों को दूर कर सकते है:

अक्षय तृतीया : इन उपायों से शादी में आ रही परेशानी हो जाएगी दूर1 / 2

अक्षय तृतीया : इन उपायों से शादी में आ रही परेशानी हो जाएगी दूर

1. अक्षय तृतीया वाले दिन आप हाथ में नारियल ले। इसे लेकर आप अपना नाम गौत्र बोलकर पीपल की सात परिक्रमा करके वहां नारियल रख दें। इससे विवाह में आ रही सभी परेशानी दूर हो जाएंगी।

2. अक्षय तृतीया वाले दिन आप शिवालय में मिट्टी की मटकी का दान करें और शिव- पार्वती का रुद्राभिषेक करें।

3. अक्षय तृतीया वाले दिन आप मंगल, शनि, गुरु का दान पूजन और अभिषेक करें।

पढ़े और भी खबरें

अक्षय तृतीया : इन उपायों से शादी में आ रही परेशानी हो जाएगी दूर2 / 2

अक्षय तृतीया : इन उपायों से शादी में आ रही परेशानी हो जाएगी दूर