ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Highlightsfengshui tips to get peace at home

Video : बेडरूम के सामने रखा है पौधा तो नहीं आएगी शांति

फेंगशुई में ऐसी कई बातें बताई गई है जिससे हम घर में सुख-शांति ला सकते है। वहीं कुछ चीजें आपके घर की शांति को भंग भी कर सकती है। कुछ चीजों को आप घर की गलत दिशा में रख देते है जिससे घर में नकारात्मक...

Video : बेडरूम के सामने रखा है पौधा तो नहीं आएगी शांति
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

फेंगशुई में ऐसी कई बातें बताई गई है जिससे हम घर में सुख-शांति ला सकते है। वहीं कुछ चीजें आपके घर की शांति को भंग भी कर सकती है। कुछ चीजों को आप घर की गलत दिशा में रख देते है जिससे घर में नकारात्मक उर्जा आती है। तो आइए जानते है क्या हैं वे चीजें:

1. फेंगशुई के अनुसार अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर कोई धार्मिक चित्र या मूर्ति लगी है तो इसका तिलक रोजाना करें।

2. कई बार बेडरूम में या किचन के सामने हम कोई पौधा रख देते हैं। कहा जाता है कि इससे बुध की स्थिति खराब होती है और मानसिक अशांति रहती है। बेहतर यही है कि पौधा मुख्य द्वार पर लगाएं।

3. घर में युद्ध, डूबता हुआ सूर्य या जहाज, वीरान जगह, हिंसक पशु, समुंदर की कभी भी तस्वीर नहीं लगाना चाहिए। इससे चन्द्रमा और मंगल की स्थिति खराब होती है।

पढ़े फेंगशुई से जुड़ी खबरें यहां

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें