फोटो गैलरी

Hindi News अनोखीइस पैक से रोकें, बालों का झड़ना

इस पैक से रोकें, बालों का झड़ना

सवाल: मेरी उम्र 21 साल है। पिछले पांच छह माह से मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। राहत के लिए कोई उपाय बताएं। जूही, साकेत जवाब: बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। खाने में पोषण के अभाव के...

इस पैक से रोकें, बालों का झड़ना
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीSat, 20 May 2017 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सवाल: मेरी उम्र 21 साल है। पिछले पांच छह माह से मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। राहत के लिए कोई उपाय बताएं।

जूही, साकेत

जवाब: बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। खाने में पोषण के अभाव के कारण भी बाल तेजी से झड़ते हैं। आप चाहें तो एक बार किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से भी मिल सकती हैं। मौसम में बदलाव के कारण भी बाल झड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिलहाल आप इस पैक को भी आजमाकर देख सकती हैं। बालों की सही देखभाल के लिए नीम, पुदीना, रीठा, आंवला और शिकाकाई को पानी में रात-भर भिगो दें। सुबह उठ कर इस पानी को पकाएं और जब ये पक कर आधा रह जाए, तब इसमें एलोवेरा जैल, केला या संभव हो तो अंडा मिलाएं और बालों में हेयर पैक की तरह लगाएं। कुछ घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो लें। इस पैक में शामिल रीठा, आंवला व शिकाकाई से बालों का झड़ना रुकेगा और बाल तेजी से बढ़ने भी लगेंगे। अंडे में मौजूद प्रोटीन से बालों को पोषण मिलेगा, साथ ही बाल प्राकृतिक रूप से कंडीशन होंगे। एलोवेरा जैल सिर की खुश्की को दूर करेगा। नीम व पुदीना बालों को संक्रमण से बचाएंगे और केले से आपके बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा।

विशेषज्ञ: भारती तनेजा, सौंदर्य विशेषज्ञ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें