फोटो गैलरी

Hindi News अनोखीवजन बढ़ जाए तो ये फैशन टिप्स आएंगी काम

वजन बढ़ जाए तो ये फैशन टिप्स आएंगी काम

त्योहारों के बाद हल्का-फुल्का वजन बढ़ जाना आम बात है। पर, यह बढ़ा वजन दूसरों को नजर न आए, इसके लिए

Pratimaहिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीTue, 24 Oct 2017 02:52 PM

ढीले कपड़ों की सही स्टाइलिंग

ढीले कपड़ों की सही स्टाइलिंग1 / 5


थोड़े से ढीले कपड़े पहनें और उसके साथ पसंदीदा जैकेट पहनें। श्रग, शॉर्ट जैकेट या फिर लंबी जैकेट में से आप कोई भी विकल्प चुन सकती हैं। फैशन कंसल्टेंट सौम्या चतुर्वेदी बताती हैं, ‘अचानक बढ़ा वजन बहुत ज्यादा चुस्त कपड़ों में और ज्यादा नजर आता है। ऐसे में सोच-समझकर कपड़ों का चुनाव करें। थोड़ी-सी ढीली फिटिंग वाले कपड़े पहनें और उसकी खूबसूरती को जैकेट आदि से निखारें। आजकल ढीली-ढाली मैक्सी डे्रस भी खूब लोकप्रिय है।’
 

अपनाएं ये तरीके

अपनाएं ये तरीके2 / 5

 लेयरिंग आजकल चलन में है। स्टाइलिश दिखने के साथ ही वजन छिपाने के लिए ड्रेस में ज्यादा से ज्यादा लेयरिंग करें। स्टाइलिंग एक्सपर्ट इस काम के लिए स्कार्फ, मैक्सी ड्रेस और जैकेट का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। झालर वाली ड्रेस भी फिर से चलन में हैं। इसे पहनकर हल्का-फुल्का बढ़ा वजन आप आसानी से छिपा पाएंगी। सूट के ऊपर हाफ जैकेट पहनकर या फिर गले में स्टाइलिश तरीके से स्कार्फ पहनकर आप न सिर्फ अपनी खूबसूरती निखार पाएंगी बल्कि बढ़ा वजन भी किसी को नजर नहीं आएगा। हल्के-फुल्के बढ़े वजन को छुपाने में ड्रेप स्टाइल की ड्रेस भी आपकी मदद कर सकती हैं। बाजार में इस स्टाइल की डे्रस के ढेरों वेरायटी उपलब्ध हैं। आप इस स्टाइल के कुछ टॉप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
 

एक्सेसरीज से छिपेगा वजन

एक्सेसरीज से छिपेगा वजन3 / 5

स्मार्ट तरीके से वजन छुपाना है तो इस काम के लिए एक्सेसरीज का सही उपयोग करें। डिजाइनर बेल्ट, कॉस्ट्यूम ज्वेलरी आदि के इस्तेमाल से आप अपने अंदाज को बेहतर बनाने के साथ ही बढ़ा वजन भी छिपा सकती हैं। इस बारे में फैशन कंसल्टेंट सौम्या चतुर्वेदी कहती हैं, ‘शरीर के जिस हिस्से में ज्यादा वसा हो, उस हिस्से की डिजाइनर एक्सेसरीज से स्टाइलिंग करें। अगर कमर के ऊपर वाले हिस्से में ज्यादा वसा है तो एक चौड़ी-सी बेल्ट पहनें। डिजाइनर टॉप के साथ आप अच्छी फिटिंग वाली जींस और कानों में ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।’ 

चुनें गहरे रंग

चुनें गहरे रंग4 / 5


बढ़े वजन को छुपाने के लिए गहरे रंग के कपड़े पहनें। फैशन एक्सपर्ट विभा कहती हैं, ‘काले रंग के कपड़ों को अगर सही तरीके से पहना जाये तो स्टाइलिंग के साथ ही अतिरिक्त वसा को भी छिपाया जा सकता है। नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन जैसे रंग बढ़े वजन को छुपा देंगे।’ 
 

हाई हील्स से दिखेंगी स्लिम

हाई हील्स से दिखेंगी स्लिम5 / 5

अच्छी ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनें। बढ़ा वजन भी छुप जाएगा और आप लंबी भी दिखेंगी। अगर हाई हील्स पहनने में आपको परेशानी होती है तो अपने लिए प्लेटफॉर्म हील्स का चुनाव करें।