फोटो गैलरी

Hindi News अनोखीरेसिपी: झटपट बनेगा यह ब्रेड उपमा

रेसिपी: झटपट बनेगा यह ब्रेड उपमा

सामग्री  ब्रेड (किनारा कटा हुआ)- 4 स्लाइस  आलू (उबला और कटा हुआ)- 4  प्याज (कटा हुआ)- 2  हरी मिर्च (बारीक कटी)- 2 जीरा और सरसों- 1 चम्मच काजू (टुकड़ों में)- 2 चम्मच हल्दी और...

रेसिपी: झटपट बनेगा यह ब्रेड उपमा
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीTue, 11 Jul 2017 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सामग्री 
ब्रेड (किनारा कटा हुआ)- 4 स्लाइस 
आलू (उबला और कटा हुआ)- 4 
प्याज (कटा हुआ)- 2 
हरी मिर्च (बारीक कटी)- 2
जीरा और सरसों- 1 चम्मच
काजू (टुकड़ों में)- 2 चम्मच
हल्दी और लाल मिर्च पाउडर- 1/ 2 चम्मच
तेल- 100 मिली
नीबू का रस- 1 चम्मच
धनिया पत्ती (बारीक कटी)- 2 चम्मच
अदरक (बारीक लंबा कटा)- 2 चम्मच

विधि
ब्रेड को क्यूब के शेप में काटें। कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सरसों और जीरा डालें। जब जीरा और सरसों पक जाए तो उसमें प्याज डालें और हल्का गुलाबी होने तक भूनें। उबले और कटे हुए आलू डालें और उसे कुछ देर तक भूनें। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब ब्रेड के टुकड़ों को डालें और इस तरह से मिलाएं कि ब्रेड टूटे नहीं। दो मिनट तक पकाएं। अगर जरूरत महसूस हो तो जरा-सा पानी भी डालें। नीबू का रस, हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालकर मिलाएं और गरमागरम सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें