फोटो गैलरी

Hindi News अनोखी अनोखी ऑन लाइनपार्टी में स्टार्टर्स परोसने हैं, आजमाएं ये टिप्स

पार्टी में स्टार्टर्स परोसने हैं, आजमाएं ये टिप्स

पार्टी के लिए स्टार्टर्स का चुनाव करते वक्त शाकाहारी और मांसाहारी स्टार्टर्स के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें।   स्टार्टर्स का चुनाव करते वक्त बच्चों को हमेशा ध्यान में रखें। आपको जो...

पार्टी में स्टार्टर्स परोसने हैं, आजमाएं ये टिप्स
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीWed, 26 Jul 2017 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

  • पार्टी के लिए स्टार्टर्स का चुनाव करते वक्त शाकाहारी और मांसाहारी स्टार्टर्स के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें। 
  •  स्टार्टर्स का चुनाव करते वक्त बच्चों को हमेशा ध्यान में रखें। आपको जो पसंद है, तय मानिए बच्चों को कभी पसंद नहीं आएगा। 
  • अगर कोई डिश ऐसी है, जिसे सीधे सर्विंग प्लेट से उठाकर मेहमान खाने वाले हैं तो ऐसे डिश का आकार छोटा-छोटा रखें और उसके साथ टूथपिक और पेपर नैपकिन रखना न भूलें।
  •  स्टार्टर्स को सर्व करने में देरी न करें। पार्टी में आने के बाद अगर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ जाए तो उनकी भूख खत्म हो जाती है। अगर ऐसा हो गया तो न सिर्फ आपकी पार्टी खराब हो जाएगी बल्कि सारी मेहनत भी बर्बाद हो जाएगी।
  • पार्टी में सिर्फ स्टार्टर्स पर ही अपना सारा ध्यान न दें। उनके साथ सर्व की जाने वाली डिप्स और चटनियों की क्वालिटी और मात्रा पर भी ध्यान दें। ये सब आपकी डिश के स्वाद को कई गुना बढ़ा देते हैं।
  • हमेशा ऐसे स्टार्टर्स का चुनाव करें, जिसे आप सामान्य तापमान पर सर्व कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें