फोटो गैलरी

Hindi News अनोखी अनोखी ऑन लाइनरेसिपी: अरहर की दाल का गुजराती अंदाज, नहीं चखा होगा आपने

रेसिपी: अरहर की दाल का गुजराती अंदाज, नहीं चखा होगा आपने

सामग्री अरहर की दाल- 1/2 कप टमाटर- 2 कुटी मूंगफली- 1/4 कप कटी हुई मिर्च- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार कटा हुआ अदरक- 1/2 चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती- 1 चम्मच चीनी- 1...

रेसिपी: अरहर की दाल का गुजराती अंदाज, नहीं चखा होगा आपने
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीThu, 19 Apr 2018 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सामग्री

  • अरहर की दाल- 1/2 कप
  • टमाटर- 2
  • कुटी मूंगफली- 1/4 कप
  • कटी हुई मिर्च- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • कटा हुआ अदरक- 1/2 चम्मच
  • कटी हुई धनिया पत्ती- 1 चम्मच
  • चीनी- 1 चम्मच
  • करी पत्ता- 6
  • नीबू- 1
  • सरसों- 1/2 चम्मच
  • जीरा- 1/2 चम्मच
  • मेथी- 1/4 चम्मच
  • तेल- 2 चम्मच
  • हींग- चुटकी भर
  • हल्दी पाउडर- 1/4 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि
अरहर की दाल को धोकर दो कप पानी के साथ कुकर में डालें और चार-पांच सीटी लगाएं। कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सरसों, जीरा और मेथी डालें, उन्हें चटकने दें। जब ये सब पक जाएं तो कड़ाही में अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ता और हींग डालें। कुछ सेकेंड फ्राई करें। अब कड़ाही में टमाटर और मूंगफली डालें, टमाटर के मुलायम होने तक पकाएं। अब तैयार दाल, हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चीनी और लगभग एक कप पानी को कड़ाही में डालें। धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। गैस ऑफ करें। धनिया पत्ती और नीबू का रस डालकर मिलाएं और पेश करें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें