फोटो गैलरी

Hindi News धौनी को धमकी की सीआइडी जांच शुरू

धौनी को धमकी की सीआइडी जांच शुरू

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को धमकी भरे दो पत्र भेज 50 लाख की रंगदारी मांगने की सीआइडी जांच शुरू हो गयी है। इधर, पुलिस ने पत्र भेजनेवाले मोस्ट वांटेड तसलीम के भांजे सादिक और दो अन्य युवको...

 धौनी को धमकी की सीआइडी जांच शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को धमकी भरे दो पत्र भेज 50 लाख की रंगदारी मांगने की सीआइडी जांच शुरू हो गयी है। इधर, पुलिस ने पत्र भेजनेवाले मोस्ट वांटेड तसलीम के भांजे सादिक और दो अन्य युवको परवेज व रांीत को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।ड्ढr इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी धौनी को दी गयी धमकी के मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह धौनी की सुरक्षा में कोई कोताही न बरते। गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने झारखंड के डीाीपी से धौनी की सुरक्षा और कड़ी करने को कहा है। जायसवाल ने कहा कि डीाीपी ने बताया है कि धौनी को धमकी देनेवाला कोई स्थानीय शरारती हो सकता है।ड्ढr पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है। पहला- धौनी को जो पत्र भेजे गये, वह तसलीम ने ही भेजे या नहीं। इसकेलिए तसलीम की राइटिंग लेने का प्रयास हो रहा है, ताकि एक्सपर्ट इसकी जांच कर सकें। पुलिस की परशानी यह है कि तसलीम सालों से गायब है। एसे में उसकी राइटिंग कहां मिलेगी? वैसे कहा जा रहा है कि हाल में तसलीम की मां का निधन हुआ था। उनकी मिट्टी में शामिल होने के लिए वह रांची आया था। जांच का दूसरा बिंदु है कि तसलीम का प्रतिद्वंद्वी गुट कौन है। कहीं इसी ने उसे फंसाने की साजिश तो नहीं की है। पत्र में तसलीम के कई करीबियों के नाम हैं। इससे यह भी आशंका है कि कहीं उसके लोगों को फंसा कर दूसरा गुट अपना उल्लू तो सीधा नहीं करना चाहता है। तीसरा बिंदु-यह किसी की शरारत तो नहीं।उधर, एसएसपी ने गुरुवार को पुलिस-सीआइडी की संयुक्त बैठक की और कहा-पहले तसलीम के ठिकाने का पता लगाया जाये।ड्ढr माही गये मुंबर्इ : नववर्ष में अपना मूड किरकिरा कर गुरुवार को धौनी मुंबई चले गये। वह दो जनवरी को हांगकांग जायेंगे। वहां उन्हें एक विज्ञापन कंपनी के एड की शूटिंग करनी है। धौनी शाम चार बजे कड़ी सुरक्षा में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही पत्रकारों ने घेर लिया, पर माही किसी से बात किये बगैर सीधे एयरपोर्ट के भीतर चले गये।ड्ढr उनके साथ बहनोई गौतम भी थे। थोड़ी देर बाद ही वह मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर सवार हो गये। माही शहर के लोगों के साथ नये साल की खुशी मनाने तीन दिन पहले घर आये थे। 30 और 31 दिसंबर को रंगदारी के लिए उन्हें दो धमकी भर पत्र मिले। उनसे 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है। इसकी जानकारी मिलने के बाद धौनी की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी। रांची प्रवास के दौरान वह अपने घर में ही कैद रहे। उन्होंने अपने मित्रों और प्रशंसकों से भी भेंट नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें